मुंबई, 28 अप्रैल . साल 1992 में रिलीज हुई फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ आज भी लोगों की पसंदीदा फिल्मों की लिस्ट में शुमार है. कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर फराह खान और एक्ट्रेस पूजा बेदी ने इससे जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से याद किए. ये किस्सा लोकप्रिय गीत “पहला नशा” से जुड़ा है.
‘पहला नशा’ गाने में पूजा बेदी को रेड कलर की ड्रेस में कार के ऊपर पोज करते हुए दिखाया गया था, जिसमें उन्होंने मशहूर हॉलीवुड एक्ट्रेस मर्लिन मुनरो का एक आइकॉनिक मोमेंट दोहराया. इसमें हवा नीचे से आती है और उनकी ड्रेस लहराने लगती है. इस सीन को उन्होंने शानदार तरीके से निभाया.
पूजा अपनी बेटी अलाया एफ के साथ फराह के यूट्यूब शो में शामिल हुईं.
शो में फराह ने अलाया से कहा, ”मैंने तुम्हारी मां के साथ कई दिन बिताए हैं. मैंने उन्हें डांस कराने की कोशिश की. मैं तुमसे पूछना चाहती हूं कि तुम्हारे अंदर किसके जीन हैं, क्योंकि तुम एक बेहतरीन डांसर हो.”
इस पर अलाया ने जवाब दिया, ”सच बताऊं तो, मुझे बिल्कुल भी डांस करना नहीं आता था. मैंने इस पर बहुत मेहनत की है.”
इस दौरान पूजा ने बताया कि उनके पास एक वीडियो है, जिसमें अलाया किसी को डांस सिखाने की कोशिश कर रही है. ये वीडियो तब का है, जब अलाया पहली क्लास में थी.
अलाया ने जब उस वीडियो को शेयर करने से मना किया, तो पूजा ने मजाकिया अंदाज में कहा- ”तुम्हारा डांस अब मेरा डांस है.”
इसके बाद फराह, अलाया से पूछती हैं कि क्या उन्होंने ‘जो जीता वही सिकंदर’ देखी है और क्या उन्हें ‘पहला नशा’ गाने के सीक्वेंस के पीछे की कहानी पता है, जिसमें उनकी मां कार पर खड़ी थीं.”
फराह ने कहा कि जब वह कार के ऊपर थीं, तब स्पॉट नीचे थे.
इस पर पूजा टोकते हुए कहती हैं, ”वह पीछे खड़े थे. जब नीचे से हवा छोड़ी जाती, तो मैं अपनी ड्रेस को नीचे रखने की बहुत कोशिश करती, ताकि वह पूरी तरह से न उड़े. लेकिन पंखा लगातार चल रहा था, ताकि ड्रेस उड़ती रहे और मर्लिन मुनरो वाला आइकॉनिक शॉट मिल सके.”
उन्होंने आगे कहा, ”मैं उस वक्त हवा में उड़ती ड्रेस को सामने से पकड़कर नीचे दबाए खड़ी थी, और बार-बार कह रही थी, “सब ठीक है”, लेकिन असल में सामने से तो ड्रेस सही थी, पर पीछे से ड्रेस उड़ रही थी. सेट पर सब लोग इसी बात पर हंस रहे थे.”
इस पर फराह खान ने बताया कि जब पूजा बेदी की ड्रेस पीछे से उड़ रही थी, तो सेट पर मौजूद स्पॉट बॉय शर्म के मारे लाल हो गए थे.
फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ को मंसूर अली खान ने डायरेक्ट किया था, जबकि इसके प्रोड्यूसर नासिर खान थे. इसमें आमिर खान, आयशा जुल्का, दीपक तिजोरी, मामिक सिंह और कुलभूषण खरबंदा जैसे शानदार कलाकार अहम किरदार निभाते नजर आए थे.
–
पीके/केआर
The post first appeared on .
You may also like
खेल: शोएब अख्तर और बासित अली के यूट्यूब चैनल भारत में बैन और टी20 क्रिकेट में साझेदारियों को लेकर जाने कोहली की राय
गजब टोपीबाज!! पेट्रोल पंप पर लगा दिया अपना QR कोड, मालिक को लगाया 58 लाख का चूना ⤙
थर्मल कैमरा: अंधेरे में भी देखने की अद्भुत क्षमता!
क्या लाहौल-स्पीति बन गया है भारत का पहला महिला संचालित जिला? जानें इस ऐतिहासिक पहल के बारे में!
पूर्व राष्ट्रपति डॉ कलाम के परिवार ने एनएआई को सौंपे उनके निजी कागजात