Mumbai , 28 अगस्त . बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में Mumbai क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता मिली. पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक और मेंबर को गिरफ्तार किया. आरोपी की पहचान अमोल गायकवाड़ के रूप में हुई है.
Mumbai क्राइम ब्रांच के अधिकारी के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी का नाम अमोल गायकवाड़ है. आरोपी पुणे का रहने वाला है. क्राइम ब्रांच की एंटी एक्सटॉर्शन सेल की टीम ने उसे पुणे से गिरफ्तार किया. क्राइम ब्रांच के अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि मामले के फरार आरोपी सुभम लोनकर को Mumbai में लाने और ले जाने का काम अमोल गायकवाड़ देखता था.
अब तक इस मामले में पुलिस ने 26 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या पिछले साल 12 अक्टूबर को Mumbai के बांद्रा में उनके बेटे के ऑफिस के बाहर गोली मारकर की गई थी. गुरमेल सिंह, धर्मराज कश्यप और शिवकुमार गौतम ने बाबा सिद्दीकी पर गोली चलाई थी. पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों की मदद से गुरमेल सिंह और धर्मराज कश्यप को पकड़ लिया था, जबकि शिवकुमार गौतम भागने में कामयाब हो गया था. बाद में उसे उत्तर प्रदेश के बहराइच से गिरफ्तार किया गया था, जब वह नेपाल भागने की कोशिश कर रहा था.
लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली. गैंग का कहना है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या अभिनेता सलमान खान से उनके करीबी संबंधों के कारण की गई. बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों के खिलाफ मकोका के तहत मामला दर्ज किया गया है.
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में इसी साल Mumbai क्राइम ब्रांच ने 4,590 पन्नों की चार्जशीट दायर की थी. चार्जशीट के अनुसार, 12 अक्टूबर 2024 की रात गुरमेल सिंह, धर्मराज कश्यप और शिवकुमार गौतम ने बाबा सिद्दीकी पर गोली चलाई थी. इससे पहले आरोपियों ने बाबा सिद्दीकी के घर और कार्यालय की रेकी की थी.
–
एएसएच/डीकेपी
You may also like
घर की खुदाई में निकली 400 किलो वजनी रहस्यमयी तिजोरी जब खोली गई तो देखने उमड़ा पूरा गांव. जब खुला तो हर कोई रह गया दंग`
गाजा में हालात भयावह! संयुक्त राष्ट्र खाद्य एजेंसी की प्रमुख बोलीं- महिलाएं और बच्चे हो रहे भुखमरी का शिकार
Health Tips- अखरोट को भिगोकर खाने से मिलते हैं ये स्वास्थ्य लाभ, जानिए पूरी डिटेल्स
Hotel Booking Tips- क्या होटल बुक करना चाहते हैं, पैसे बचाने के लिए अपनाएं ये ट्रिक्स
सुबह से हो रही झमाझम बारिश, जानें अगले 6 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम!