Patna, 9 नवंबर . बिहार चुनाव के बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता अश्विनी चौबे ने महागठबंधन की ओर से सीएम पद के उम्मीदवार व राष्ट्रीय जनता दल(राजद) नेता तेजस्वी यादव के सीएम बनने वाले बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव उस परिवार से आते हैं, जिसने सिर्फ भ्रष्टाचार किया. ऐसे परिवार के लोगों को बिहार की जनता कभी सत्ता की चाबी नहीं दे सकती.
Patna में मीडिया से बातचीत के दौरान भाजपा नेता ने कहा कि लालू प्रसाद यादव के परिवार का कोई भी नेता कभी बिहार का Chief Minister नहीं बन सकता. तेजस्वी यादव शपथ लेने की बात करते हैं, वे सीएम की शपथ लेने की बात छोड़ जेल जाने की तैयारी करें.
बिहार चुनाव का परिणाम एनडीए के पक्ष में आएगा. प्रदेश में अगली Government एक बार फिर से एनडीए बनाएगी और इसके बाद तेजस्वी यादव को जेल जाना होगा.
उन्होंने कहा कि आरक्षण की बात करने वाले तेजस्वी यादव को पता होना चाहिए कि भाजपा ने हमेशा आरक्षण का समर्थन किया है और हमने आरक्षण देकर भी दिखाया है.
भाजपा नेता ने कहा कि जिनका पूरा जीवन कुशासन का रहा है वे सुशासन को चुनौती देने के लिए निकले हैं.
राजद कार्यकाल में जगंलराज दौर का जिक्र करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि हम लोगों ने 90 का दशक देखा है. खौफनाक मंजर आज भी लोगों को डरा जाता है. 2005 से राजद को बिहार की सत्ता से उखाड़ कर फेंकने के बाद कभी जनता ने मौका नहीं दिया. इसी तरह 14 नवंबर को चुनाव का परिणाम आएगा और विपक्षी दलों का सूपड़ा साफ हो जाएगा.
अश्विनी चौबे ने कहा कि लालू प्रसाद यादव तो देश में भ्रष्टाचार के जननी के तौर पर विख्यात हैं, ऐसे परिवार को बिहार की जनता कभी भी मौका नहीं दे सकती है.
राहुल-तेजस्वी यादव को निशाने पर लेते हुए भाजपा नेता अश्विनी चौबे ने कहा कि 14 नवंबर को चुनाव परिणाम आने के बाद वे बंगाल की खाड़ी में नजर आएंगे.
उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के सीएम बनने का सपना कभी पूरा नहीं होगा. बिहार को लूटने वालों को बिहार की जनता से माफी मांगनी चाहिए.
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 122 सीटों पर मतदान होना है. 11 नवंबर को मतदान संपन्न होने के बाद 14 नवंबर को परिणाम घोषित किया जाएगा.
–
डीकेएम/वीसी
You may also like

Senior Citizens Savings Scheme : वरिष्ठ नागरिकों के लिए खुशखबरी, SCSS पर मिल रहा है 8.2% का सुरक्षित ब्याज

India Post EPFO Partnership : EPFO सेवाएं अब घर बैठे मिलेंगी, इंडिया पोस्ट ने शुरू की नई सुविधा

संभल विधायक इकबाल महमूद ने कहा- अगर पाकिस्तान न बंटता तो हिंदू के बराबर मुसलमान होते और मैं पीएम का दावेदार

शराब पीनाˈ नही छोड़ पा रहे है तो कर लें ये 5 काम बच जाएगी आपकी जान﹒

जिसे कचरा समझते थे लोग , मोदी सरकार ने उसी से कमा लिए 800 करोड़! कैसे किया ये कमाल!




