मुंबई, 12 मई . महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अबू आजमी ने सोमवार को भारत-पाक के सीजफायर के बाद सर्वदलीय बैठक, सेना की प्रेस ब्रीफिंग सहित अन्य मुद्दों पर समाचार एजेंसी से बात की. सपा नेता अबू आजमी ने कहा कि सिर्फ मुझे ही नहीं बल्कि हमारे सशस्त्र बलों द्वारा किए गए कार्यों से देश के सभी 140 करोड़ लोगों को बहुत गर्व और खुशी हुई है. भारत एक विशाल देश है और पाकिस्तान की हर नापाक हरकत का जवाब हमारी सेना ने दिया है. हमारी सेना ने पाकिस्तान को घर में घुसकर मारा है.
अबू आजमी ने कहा कि सेना के शौर्य और पराक्रम की सराहना पूरा देश कर रहा है. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत मस्जिदों और मदरसों को निशाना बनाए जाने के पाकिस्तान के झूठे दावों पर उन्होंने कहा कि दुश्मन देश को झूठ बोलने की आदत है. हमारी सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाकर बता दिया कि अगर हमारे निर्दोष लोगों पर हमला होगा तो भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई जरूर करेगी.
सीजफायर पर सेना की प्रेस वार्ता पर अबू आजमी ने कहा कि हमें अपनी सेना के शौर्य पर गर्व है. हम इस पर ज्यादा विश्लेषण नहीं करना चाहते हैं. सीजफायर पर विपक्षी दलों की ओर से सर्वदलीय बैठक बुलाए जाने पर अबू आजमी ने कहा कि विपक्ष राजनीति नहीं कर रही है. विपक्ष तो पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही केंद्र सरकार के साथ खड़ी है. विपक्ष ने तो पहले दिन से सरकार से कहा कि वह आतंकवाद के खिलाफ कड़ा एक्शन ले. लेकिन, राजनीति तो भाजपा ही करती है. पहलगाम में आतंकी हमला हुआ तो पीएम मोदी सऊदी अरब के दौरे पर थे. वापस भारत लौटे, लेकिन सीधे बिहार चले गए. अगर पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर जाते तो काफी अच्छा होता.
अबू आजमी ने कहा कि अगर विपक्ष सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग कर रहा है तो सरकार को बैठक बुलानी चाहिए. इस मीटिंग में जो भी लोगों के मन में सवाल हैं, उनके जवाब मिलने चाहिए.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मध्यस्थता के दावों पर अबू आजमी ने कहा कि किसी भी कारण से सीजफायर हुई, यह दोनों मुल्कों में रहने वाले लोगों के हित में ही हुआ है, क्योंकि कभी यह एक ही देश था, आज भारत-पाकिस्तान है. किसी भी देश का नागरिक युद्ध नहीं चाहता है. भारत शांति-प्रिय देश है और हम भी युद्ध नहीं चाहते हैं. लेकिन, पाकिस्तान अपनी नापाक हरकत से बाज नहीं आता है.
शिवसेना नेता संजय निरुपम के बयान पर अबू आजमी ने कहा कि वह काफी परेशान लग रहे हैं. वह कुछ खास नहीं कर पाए हैं, हर चुनाव लड़ते हैं और हर बार हार जाते हैं. वह सिर्फ बड़बोले बयान देकर अपनी प्रासंगिकता बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं.
–
डीकेएम/एकेजे
You may also like
डिडी के पहले दिन के ट्रायल में शामिल हुईं गर्लफ्रेंड डाना ट्रान
बॉलीवुड के लापता सितारे: जो सालों से हैं गायब
बरेली में पति ने पत्नी के कारण आत्महत्या की, सुसाइड नोट में लिखा दर्द
कौन हैं कमल हासन के नए पत्र के पीछे की प्रेरणा? जानें उनके संदेश का महत्व!
Lil Wayne की पूर्व प्रेमिका ने सोशल मीडिया पर किया खुलासा