नई दिल्ली, 19 अप्रैल . इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 36वें मैच में जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ होने जा रहा है. बल्लेबाजी के लिए अच्छी मानी जाने वाली इस पिच पर गेंद और बल्ले का एक और रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है.
इस मैदान पर पिछले पांच टी20 मैचों में औसत स्कोर 183 रन का है. इन मैचों में तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन स्पिनरों की तुलना में बेहतर रहा है. आरआर और एलएसजी के खिलाड़ियों में यशस्वी जायसवाल, नितीश राणा, ऋषभ पंत जैसे बल्लेबाजों का इस मैदान पर प्रदर्शन बढ़िया रहा है. वहीं, गेंदबाजी में तुषार देशपांडे, शार्दुल ठाकुर और संदीप शर्मा यहां बेहतर रहे हैं.
फॉर्म के आधार पर देखा जाए तो निकोलस पूरन पर खास नजर रहेगी, जिन्होंने इस सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए मैच जिताने वाली पारियां खेली हैं. पिछले 10 मैचों में उन्होंने 213.83 की स्ट्राइक रेट और 67.63 की औसत के साथ बल्लेबाजी की है. पूरन टी20 क्रिकेट में अपने 9 हजार रन पूरे करने से भी केवल एक रन दूर हैं.
यशस्वी जायसवाल पर भी नजर रहेगी जो इस मैदान पर बेहतर खेलने के अलावा पिछले 10 मैचों में 146 के स्ट्राइक रेट और 35.56 की औसत के साथ 320 रन बना चुके हैं. रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन और एलएसजी के मिशेल मार्श के प्रदर्शन पर भी नजर रहेगी. मार्श खासकर बेहतर फॉर्म में हैं जिन्होंने पिछले 6 मैचों में 295 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 171.51 रहा है.
गेंदबाजी में संदीप शर्मा और शार्दुल ठाकुर जैसे अनुभवी खिलाड़ियों पर नजर रहेगी, जिनका न केवल जयपुर में रिकॉर्ड बढ़िया रहा है, बल्कि पिछले मैचों में उनकी फॉर्म भी शानदार रही है. इसके अलावा जोफ्रा आर्चर से भी राजस्थान रॉयल्स को दमदार प्रदर्शन की उम्मीद है. जोफ्रा आर्चर ने सात टी20 पारियों में निकोलस पूरन को सात बार आउट किया है. ऐसे ही एलएसजी को रवि बिश्नोई से उम्मीदें हैं. बिश्नोई ने शिमरोन हेटमायर को टी20 में पिछली छह पारियों में तीन बार आउट किया है.
हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो हाल के मैचों में राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा लखनऊ सुपरजायंट्स पर भारी रहा है. आरआर ने पिछले पांच मैचों में चार बार एलएसजी को हराया है.
–
एएस/
The post first appeared on .
You may also like
विहिप बिश्वनाथ जिला समिति ने पश्चिम बंगाल हिंसा के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन
Rajasthan Weather Update: Heatwave Continues in Several Cities, North Winds Bring Temporary Relief
ठाणे पुलिस ने चोरी गए 35 एंड्रॉयड फोन उपभोक्ताओं को वापस किए
फेरों से पहले दूल्हा प्रेमिका के साथ और दुल्हन प्रेमी के साथ फरार, पंडित जी करते रह गए इंतजार ⑅
मुर्शिदाबाद में बंद होनी चाहिए हिंसा, देश भर में दिखाई दे रहा असर : बृजभूषण शरण सिंह