नरवाना, 12 अगस्त . हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने विपक्ष पर करारा हमला बोला है. उन्होंने ‘वोट चोरी’ के आरोपों पर कांग्रेस की आलोचना की. उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस की लहर नहीं थी तो ‘वोट चोरी’ कैसे हुई.
हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने एक कार्यक्रम के दौरान जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने तंज कसते हुए कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला के बयान पर तीखा पलटवार किया.
उन्होंने कहा कि सुरजेवाला Sunday को दिल्ली में कह रहे थे कि राहुल गांधी गिरफ्तार होंगे क्योंकि भाजपा ने ‘वोट चोरी’ किए हैं, लेकिन जब उनके पास वोट ही नहीं थे, तो चोरी क्या करेंगे? उन्होंने जनता से पूछा कि आपके गांव में कांग्रेस की लहर थी क्या? जब कांग्रेस की लहर नहीं थी तो वोट चोरी कैसे हुई.
उन्होंने विपक्ष पर ईवीएम को लेकर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर मशीन खराब थी, तो फिर कुमारी सैलजा कैसे जीत गईं? सच यह है कि जब हार पक्की दिखती है तो कांग्रेस बहानेबाजी शुरू कर देती है.
उन्होंने यह भी कहा कि सांसद बनने के एक साल बाद भी कुमारी सैलजा किसी गांव में नहीं आईं, न ही जनता के सुख-दुख में शामिल हुईं. पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र सिंह और उनके बेटे पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह को घेरते हुए बेदी ने कहा कि बड़नपुर और सुंदरपुर गांव के लोगों के साथ बड़ा धोखा हुआ, लेकिन अब जनता के संघर्ष से दोनों गांवों की तहसील वापस मिल चुकी है.
मंत्री ने चेतावनी दी कि नरवाना वालों से कोई पंगा लेगा, तो वनतीजा भुगतेगा. बेदी ने याद दिलाया कि चुनाव में उन्होंने वादा किया था कि उचाना तहसील से गांव सुंदरपुर और बड़नपुर को नरवाना में लाएंगे और हरियाणा में सिर्फ दो ही जगह बदलाव हुए हैं, सुंदरपुर और बड़नपुर, जो जनता की जीत का सबूत हैं.
–
एएसएच/एबीएम
You may also like
सौतेली मां को लेकर भाग गया बेटा शादीˈ भी की पिता का छलका दर्द बोले- मेरे सारे अरमान अधूरे रह गए
महिलाओं के पायल पहनने के पीछे भी छुपाˈ है गहरा राज़ जिसे हर कोई नहीं जनता
आज का सिंह राशिफल, 13 अगस्त 2025 : कारोबार में प्रतिस्पर्धा रहेगी, मेहनत अधिक करनी पड़ सकती है
वास्तु के अनुसार घर में न लगाने योग्य पौधे
यहाँ बच्चा गौरा पैदा हो तो मिलती हैंˈ दर्दनाक सजा काली संतान के लिए महिलाएं पीती हैं ये चीज