New Delhi, 27 सितंबर . लद्दाख में बिगड़ते हालात और पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस ने केंद्र Government पर हमला बोला है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक बयान जारी कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और मोदी Government की आलोचना करते हुए कहा कि लद्दाख के लोगों की आकांक्षाओं के साथ बार-बार विश्वासघात किया गया है.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट के जरिए कहा, “कांग्रेस लद्दाख में Government की शर्मनाक नाकामी और सोनम वांगचुक की सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करती है.”
उन्होंने कहा कि लद्दाख में पिछले एक साल से अशांति का माहौल है. वहां के लोग संविधान की छठी अनुसूची के तहत विशेष दर्जे की मांग कर रहे हैं, लेकिन Government न उनकी बात सुन रही है और न ही कोई संवाद कर रही है. इसके उलट, विरोध कर रहे लोगों को दमन और हिंसा का सामना करना पड़ रहा है.
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा ने लद्दाख को छठी अनुसूची के अंतर्गत लाने का वादा किया था, लेकिन अब वह वादा भी भुला दिया गया है.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगे कहा, “कांग्रेस पार्टी लद्दाख में शांति चाहती है. दशकों तक हमने इस सीमावर्ती क्षेत्र में सद्भाव और सुरक्षा सुनिश्चित की है. हमने लोकतंत्र की भावना और राष्ट्रीय सुरक्षा दोनों का समान रूप से सम्मान किया है.”
उन्होंने लद्दाख में हुई घटनाओं में चार निर्दोष युवकों की मौत और कई अन्य के घायल होने पर चिंता जताई और इन मामलों की न्यायिक जांच की मांग की है.
खड़गे ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट के अंत में लिखा, “लद्दाख में लोकतांत्रिक संस्थाओं और लोकतंत्र को पुनर्जीवित और बहाल करने की आवश्यकता है.”
वहीं, जम्मू-कश्मीर के उपChief Minister सुरिंदर कुमार चौधरी ने सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी को लोकतंत्र का मजाक बताया.
उन्होंने कहा कि वे जलवायु परिवर्तन की लड़ाई लड़ रहे थे और उन्होंने ग्लोबल वार्मिंग तथा ग्लेशियरों के पिघलने जैसे मुद्दों पर आवाज बुलंद की थी. सोनम वांगचुक का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें जेल में डालने से लद्दाख की समस्याएं खत्म नहीं हो जाएंगी.
–
वीकेयू/डीएससी
You may also like
शरीर में गाँठ किसी भी तरह की` हो या फोड़े-फुंसी हो; इन सब के रामबाण घरेलु उपाय
अब चूहे आपके घर में कभी नहीं` घुसेंगे – जानिए चूहे भगाने का अब तक का सबसे कारगर और रामबाण देसी उपाय एक बार आज़माकर देखिए
"Dussehra 2025" दशहरा के दिन पूजा के समय करें इन मंत्रों का जप, शत्रुओं से मिलेगी मुक्ति
रास्ते में पड़ा मिला जेम क्वालिटी का लगभग 25 लाख का हीरा, गरीब की किस्मत चमकी
देश में यहां स्थित है दुनिया का पहला गायत्री मंदिर, यहां लिखे हैं 2400 करोड़ हस्तलिखित गायत्री मंत्र, वीडियो देख आंखों पर नहीं होगा यकीन