मुंबई, 7 मई . अभिनेत्री और भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलतापूर्वक कार्रवाई के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सशस्त्र बलों की सराहना की है. उन्होंने कहा कि यह हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले का एक मजबूत योजनाबद्ध जवाब था. सरकार की सख्त प्रतिक्रिया ने पीड़ितों को न्याय दिलाया है.
एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने पोस्ट में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की जमकर तारीफ की. उन्होंने इसे पीड़ितों और उनके परिवारों को न्याय दिलाने के लिए एक जरूरी कदम बताया. साथ ही पीएम की ओर से इस सैन्य कार्रवाई को मंजूरी देने की भी सराहना की.
हेमा मालिनी ने ‘एक्स’ पर लिखा, “हमारी ताकतवर सेना और वायुसेना को कोटि-कोटि प्रणाम, जिन्होंने निर्दोष पर्यटकों की जान लेने वाले आतंकवादियों को करारा जवाब दिया. हां! पीएम मोदी ने दुश्मनों के खिलाफ सबसे असरदार ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया, जिसके जरिए पहलगाम में निर्दोषों की नृशंस हत्या का बदला लिया गया. पूरा देश एकजुट होकर सरकार की इस कार्रवाई के समर्थन में खड़ा है. जय हिंद! जय भारत!”
हेमा मालिनी से पहले अभिनेत्री रवीना टंडन ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया था. उन्होंने लिखा, ”भारत हमेशा शांति के पक्ष में खड़ा रहा है. फिर भी, दशकों से हम ऐसे हमलों के शिकार होते आए हैं. दोनों देशों के बीच शांति के लिए कई पहल और बातचीत हुई. इसके बावजूद, पाकिस्तान लगातार अपनी सेना की मदद से ऐसा करता आया है, जिसकी वजह से अनगिनत निर्दोषों की जान जा चुकी है.”
उन्होंने आगे लिखा, ”दुनिया को अब आतंकी कारखानों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. भारत की कार्रवाई सोची-समझी है, जिसका उद्देश्य केवल आतंकियों को खत्म करने का है, न कि नागरिकों को. हमारे सैनिकों के साथ देशवासियों ने धैर्य और साहस दिखाया. मैं देश, हमारे सशस्त्र बलों, लीडर्स के साथ खड़ी हूं. श्री राम हमें बुराई का नाश करने के लिए मार्गदर्शन दें.”
पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाबी कार्रवाई के तहत भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया, जिसके तहत पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी शिविरों पर हमले किए गए.
–
पीके/एएस
The post first appeared on .
You may also like
सीकर में पेंथर की संदिग्ध मौत ने खड़े किये सवाल! कुएं में पड़ी मिली लाश, पोस्टमार्टम के बाद किया गया अंतिम संस्कार
जब अर्थी पर कराया जा रहा था आखिरी स्नान, मुर्दा बोला, 'तुम लोग ये सब क्या कर रहे हो… “ ˛
'ऑपरेशन सिंदूर' से गुस्साए मोईद खान ने 14 साल के बच्चे को चाकू मार दिया, शाहजहांपुर पुलिस ने किया अरेस्ट
8 सालों से नाक में नहीं आ रही थी गंध, डॉक्टर ने अंदर देखा तो उड़ गए होश ˠ
आतंकियों का मारकर भारत ने दुनिया को दिया सख्त संदेश, कहा- हमने वही किया जो संयुक्त राष्ट्र भी मानता है