Next Story
Newszop

आयुष्मान भारत योजना बनी गरीबों का सहारा, प्रयागराज में मरीजों को मिला मुफ्त इलाज

Send Push

प्रयागराज, 10 अप्रैल . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए एक वरदान बनकर सामने आई है. प्रयागराज स्थित मोती लाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय में इस योजना के अंतर्गत कई जरूरतमंद मरीजों का मुफ्त इलाज किया जा रहा है, जिससे गरीब परिवारों को बहुत राहत मिली है.

आयुष्मान भारत योजना के तहत किशन नामक मरीज के हाथ का सफल ऑपरेशन किया गया. किशन के पिता उदयभान ने बताया कि जब तक आयुष्मान कार्ड नहीं बना था, तब इलाज में काफी दिक्कतें आती थीं.

उदयभान ने से कहा, “पहले हमें इधर-उधर से कर्ज लेना पड़ता था, बहुत परेशानी होती थी. अब कार्ड बन जाने से इलाज में 5 लाख रुपये तक की मदद मिल रही है और हम प्राइवेट अस्पतालों में भी इलाज करवा सकते हैं. यह बहुत बड़ी सुविधा है.”

उदयभान ने फ्री राशन योजना की भी सराहना की और कहा कि यह गरीबों के लिए बहुत अच्छी योजना है. उन्होंने कहा कि, “देश के प्रधानमंत्री बहुत अच्छे हैं, जो वास्तव में गरीबों की जरूरतों को समझते हैं.”

वहीं, एक अन्य मरीज मोहम्मद शहजादे, जो आर्थिक तंगी के चलते इलाज नहीं करवा पा रहे थे, उन्हें भी आयुष्मान भारत योजना के तहत हाथ और सिर की चोटों का इलाज मिल सका. उनकी पत्नी सवरा बेगम ने बताया कि उनके पति बेरोजगार हैं और पहले वे किसी और के यहां प्राइवेट काम करते थे.

मोहम्मद शहजादे ने कहा, “जब यह कार्ड नहीं था तो हमें 25-50 हजार रुपये का इंतजाम करना पड़ता था. इलाज बहुत मुश्किल हो जाता था. अब इस योजना के जरिए बिना पैसे के अस्पताल में इलाज मिल रहा है. यह प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से गरीबों को मिला बहुत बड़ा सहारा है.”

उन्होंने प्रधानमंत्री का धन्यवाद देते हुए कहा, “ऐसी योजना आज तक किसी और ने नहीं लाई, जो पीएम मोदी ने गरीबों के लिए लाई है. फ्री राशन योजना भी हमारे जैसे परिवारों के लिए बहुत बड़ी राहत है, जिनके कई बच्चे हैं और पति काम पर नहीं जा पा रहे हैं.”

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना और मुफ्त राशन जैसी योजनाएं उन हजारों परिवारों के लिए एक नई उम्मीद की किरण बनकर उभरी हैं, जो पहले इलाज और भोजन जैसी बुनियादी जरूरतों के लिए जूझते थे.

डीएससी/जीकेटी

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now