पटना, 6 अप्रैल . पूर्व केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब से सांसद रविशंकर प्रसाद ने रविवार को बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के वक्फ संशोधन को लेकर दिए गए एक बयान पर शायरी पढ़ी.
दरअसल, पत्रकारों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद से तेजस्वी यादव के बिहार में वक्फ संशोधन को लागू नहीं किए जाने वाले बयान को लेकर सवाल किया तो उन्होंने अपने अंदाज में कहा, “उनकी सरकार आने वाली है क्या? दिल बहलाने के लिए ग़ालिब ये ख्याल अच्छा है.”
तेजस्वी यादव ने शनिवार को कहा था कि वक्फ संशोधन विधेयक के विरोध में राष्ट्रीय जनता दल ने लोकसभा और राज्यसभा में अपनी बातें पूरी मजबूती के साथ रखी और कड़ा विरोध करके इसके खिलाफ वोट दिया. उन्होंने कहा कि जो लोग मुसलमानों के हितैषी होने का ढोंग करते हैं, उनकी पोल खुल चुकी है. बिहार में जब हमारी सरकार बनेगी तो वक्फ संशोधन विधेयक को किसी भी कीमत पर लागू नहीं होने देंगे और इसे कूड़ेदान में फेंक दिया जाएगा.
इधर, कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के बिहार दौरे पर आने को लेकर पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद ने सवालिया लहजे में कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर तो लोकसभा में काफी चर्चा हुई, लेकिन वे बोले नहीं. वे खामोश रहे, बहन दिखाई नहीं पड़ी.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को बिहार आने का अधिकार है, आने दीजिए. लेकिन बिहार की जनता उनके साथ नहीं है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को बिहार दौरे पर पटना आएंगे और तीन कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. वे सबसे पहले बेगूसराय में ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा में शिरकत करेंगे और उसके बाद पटना में संविधान सम्मेलन में भाग लेंगे. इसके बाद वे पार्टी की एक बैठक में हिस्सा लेंगे.
–
एमएनपी/एएस
The post first appeared on .
You may also like
Royal Enfield Bullet 350 Now Affordable: Ride Home the Classic Icon with Just ₹25,000 Down Payment
ममता बनर्जी की मुस्लिम तुष्टिकरण की कमजोर नीति बंगाल को बांग्लादेश के रास्ते पर ले जा रही: अमित मालवीय
गुजरात में कांग्रेस की जड़ें मजबूत, मतदाताओं से फिर जुड़ने की जरूरत : सचिन पायलट
हाथ में पिस्टल उठाकर पति और जेठ को ठोकी गोली, फिर घुस गई थाने में, फिर ⁃⁃
भुगतना पड़ेगा बुरा परिणाम, जीवन में कभी सावन के महीने में नॉन-वेज के अलावा ना खाएं ये 20 हरी सब्जियां