गांधीनगर, 18 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi के जन्मदिन के अवसर पर शुरू किए गए ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’ के तहत Gujarat के गांधीनगर सहित पूरे देश में मेगा मेडिकल और रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है. ये शिविर 2 अक्टूबर तक जारी रहेंगे.
इस विशेष अभियान के तहत महिलाओं के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए मुफ्त स्वास्थ्य जांच और उपचार की सुविधा प्रदान की जा रही है. गांधीनगर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के साथ-साथ जिले के विभिन्न कस्बों में छोटे-बड़े मेडिकल शिविर आयोजित किए गए हैं. इन शिविरों में महिलाओं के लिए विशेष स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था की गई है. विशेष शिविरों में सामान्य शारीरिक जांच से लेकर कैंसर स्क्रीनिंग, ईएनटी जांच, नेत्र जांच, मानसिक स्वास्थ्य जांच सहित विभिन्न प्रकार की चिकित्सा सुविधाएं शामिल हैं.
गांधीनगर के मुख्य जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वैष्णव ने बताया कि Prime Minister मोदी द्वारा शुरू किए गए इस अभियान के तहत देशभर के स्वास्थ्य केंद्रों और इकाइयों में शिविर आयोजित किए जा रहे हैं. इन शिविरों में सुपर स्पेशियलिटी और स्पेशियलिटी सेवाएं उपलब्ध हैं, जिनमें गायनेकोलॉजी, पीडियाट्रिक्स, ईएनटी, नेत्र रोग, और दंत चिकित्सा विशेषज्ञ शामिल हैं. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और शहरी पीएचसी में मरीजों की स्क्रीनिंग और निदान किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि इन शिविरों में गैर-संचारी रोगों जैसे हाइपरटेंशन, डायबिटीज, ओरल कैंसर, सर्वाइकल कैंसर और ब्रेस्ट कैंसर की स्क्रीनिंग की जा रही है. इसके अलावा, एनीमिया की जांच और उपचार, गर्भवती महिलाओं के लिए एएनसी चेकअप, प्रेगनेंसी के दौरान देखभाल, एमसीपी कार्ड वितरण और बच्चों के लिए टीकाकरण सेवाएं भी प्रदान की जा रही हैं. स्वच्छता, मासिक धर्म स्वच्छता और अन्य स्वास्थ्य संबंधी परामर्श भी दिए जा रहे हैं.
उन्होंने बताया कि सुबह से ही 100 से अधिक लोगों ने ओपीडी में इन सेवाओं का लाभ उठाया है, जिसमें विशेषज्ञों द्वारा निदान और मुफ्त दवाएं प्रदान की गई हैं.
डिप्टी हेल्थ ऑफिसर डॉ. विष्णु जोशी ने कहा कि Prime Minister मोदी के जन्मदिन के अवसर पर गांधीनगर जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’ के तहत महिलाओं के लिए व्यापक मेडिकल चेकअप अभियान चलाया जा रहा है. यह पहल महिलाओं के स्वास्थ्य और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. यह अभियान 2 अक्टूबर तक जारी रहेगा. काफी संख्या में महिलाएं स्वास्थ्य केंद्रों में पहुंचकर स्वास्थ्य संबंधित सलाह ले रही हैं.
–
डीकेएम/डीएससी
You may also like
Nokia 800 Tough का नया वर्जन जल्द हो सकता है लॉन्च, छह साल बाद मिलेगा अपग्रेड
Lawrene Bishnoi: कनाडा में तीन जगह लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने कराई फायरिंग, कलाकारों से वसूली को बताया कारण, बीते दिनों ही गिरोह को आतंकी संगठन घोषित किया गया था
तेज रफ्तार पिकअप और एम्बुलेंस की भिड़ंत, चालक की मौके पर मौत
दार्जिलिंग में तबाही, 12 घंटे में 261 मिमी बारिश से कई जगह पहाड़ धंसा, अब तक 20 की मौत; आज उत्तर बंगाल जाएंगी ममता बनर्जी
Salary Hike: 15 साल बाद सरकारी कर्मचारियों के वेतन में भारी बढ़ोतरी, सरकार का अहम ऐलान