चेन्नई, 22 सितंबर . चेन्नई के वेलाचेरी इलाके में Monday को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. थंडीश्वरम के पास दो सिटी बसों की आमने-सामने टक्कर हो गई. इस हादसे में बस चालक समेत आठ लोग घायल हो गए. हादसे के बाद कुछ देर के लिए मुख्य मार्ग पर अफरा-तफरी मच गई.
Police के अनुसार, यह दुर्घटना सिटी बस रूट संख्या वी51 टी नगर-क्लम्पक्कम और एम51 वी (वेलाचेरी-कोलाथुर) के बीच हुई. दोनों बसें विपरीत दिशाओं से आ रही थीं. हादसे में बस चालक अनबझगन (45) और सात यात्री घायल हो गए. घायलों को तुरंत मौके पर पहुंची एम्बुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल सभी का इलाज जारी है.
हादसे के कारण वेलाचेरी मुख्य मार्ग पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बन गई थी. मौके पर पहुंची यातायात Police और अड्यार ट्रैफिक इन्वेस्टिगेशन ने बसों को हटाकर जाम खुलवाया और यातायात सामान्य किया गया. Police इस हादसे की जांच में जुट गई है.
इससे पहले, तिरुचि-चेन्नई नेशनल हाईवे पर सिरुगनूर के पास 1 सितंबर को एक दर्दनाक हादसा हुआ था. जानकारी के अनुसार कार ने सड़क किनारे खड़ी Governmentी बस में टक्कर मार दी थी.
इस हादसे में एक साल की बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी. मृतकों की पहचान तेनकासी जिले के पुधुपट्टी की 31 वर्षीय एस. यशोधा, उनकी एक साल की बेटी अनुवंजना और कार ड्राइवर विजय बाबू (31) के रूप में हुई थी. कार में सवार दो अन्य लोग – यशोधा के पति एम सेल्वकुमार और एम जोसेफ – घायल हुए, लेकिन बच गए.
–
पीएसके
You may also like
20 फीट के अजगर को पकड़ दे रहा था ज्ञान, कुंडलियों में जकड़ा तो छटपटाने लगा, मुजफ्फरनगर में भीड़ ने बचाई जान
स्वालबार्ड ग्लोबल सीड वॉल्ट: भविष्य की खाद्य सुरक्षा का खजाना
Patna Metro News : पटना मेट्रो में चलने का इंतजार खत्म, बिहार सरकार ने कर दिया तारीख का ऐलान
भारत को सजा नहीं देना चाहते लेकिन... रूसी तेल खरीद पर अमेरिकी ऊर्जा मंत्री ने दिखाई आंख, नई दिल्ली को बताया शानदार सहयोगी
बीमारियों को रोकने और स्वस्थ लोगों के निर्माण के लिए टीकाकरण सेवा, चाहे वह हिमखंड हो, रेगिस्तान हो या द्वीप हो