बुलढाणा, 1 अक्टूबर . Maharashtra के बुलढाणा जिले के मेहकर तहसील में Police ने जिले की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया.
गोपनीय सूचना के आधार पर दो ट्रकों से 1.43 करोड़ रुपये मूल्य का प्रतिबंधित गुटखा और सुगंधित पान मसाला जब्त किया गया. ट्रक चालकों समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिला Police अधीक्षक नीलेश तांबे के मार्गदर्शन में लोकल क्राइम ब्रांच (एलसीबी) की टीम ने यह सफल अभियान चलाया.
Police को सूचना मिली कि अमरावती से Mumbai की ओर जा रहे दो अशोक लेलैंड ट्रकों में Government द्वारा प्रतिबंधित गुटखा और सुगंधित पान मसाला लदा हुआ है. यह माल अवैध रूप से बेचने के इरादे से समृद्धि महामार्ग के रास्ते ले जाया जा रहा था. इस पर मेहकर Police और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने देर रात करीब 2 बजे जाल बिछाया. नाकाबंदी के दौरान दोनों ट्रकों को रोका गया और तलाशी ली गई.
तलाशी में 264 बैग गुटखा (मूल्य 1,13,09,760 रुपये) और दो अशोक लेलैंड ट्रक (मूल्य 30 लाख रुपये) जब्त किए गए. कुल मूल्य 1,43,09,760 रुपये है. आरोपियों ने पूछताछ में कबूल किया कि वे अमरावती से माल लोड कर Mumbai ले जा रहे थे. गिरफ्तार आरोपियों में मोहम्मद इमरान मो. हाफिज (28 वर्ष, विद्यावाणी मोहल्ला, अचलपुर, अमरावती), अजीम बेग हाफिज बेग (36 वर्ष, अंसारनगर, अमरावती) और एजाज अहमद अजीज अहमद (31 वर्ष, शिराजगांव, तह. चंदुरबाजार, अमरावती) शामिल हैं.
मेहकर Police स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 274 (विषाक्त पदार्थों का विनिर्माण), 275 (विषाक्त पदार्थों का विक्रय), 223 (सार्वजनिक सेवक द्वारा कर्तव्य में लापरवाही) और 123 (अवैध परिवहन) के साथ-साथ खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 की धारा 26 (अधिकतम सीमा से अधिक बिक्री), 27 (विषाक्त पदार्थों का विक्रय) और 59 (अवैध आयात) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
वहीं, एसपी नीलेश तांबे ने कहा कि ऐसी अवैध गतिविधियों के खिलाफ सतत अभियान चलाया जाएगा.
–
एसएचके/एएस
You may also like
गांधी जयंती : राहुल-अखिलेश और केजरीवाल समेत विपक्षी नेताओं ने महात्मा गांधी को किया नमन
दुनिया में 500 अरब डॉलर की संपत्ति का आंकड़ा छूने वाले पहले व्यक्ति बने एलन मस्क
पिछले 23 साल से टीम इंडिया को हराने का सपना देख रही है वेस्टइंडीज, रिकॉर्ड देखकर हर भारतीय करेगा गर्व
Shakib Al Hasan: बांग्लादेशी क्रिकेटर शाकिब अल हसन पर लगा आजीवन बैन, कारण कर देगा आपको हैरान
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने पहलगाम हमले का किया ज़िक्र, अमेरिकी टैरिफ़ पर भी बोले