Patna, 12 अक्टूबर . बेऊर थाना Police ने 4 अक्टूबर को घर से सामान लेने निकली पॉलिटेक्निक की 15 वर्षीय छात्रा को अगवा करने के मामले में आरोपी मुकुंद उर्फ मुकेश कुमार (निवासी विशुनपुर पकड़ी, बेऊर) को गिरफ्तार कर बताया कि पीड़िता को सात दिन बाद सकुशल बरामद कर लिया गया है. Police ने आरोपी की कार से एक पिस्टल और तीन कारतूस भी बरामद किए हैं.
Police के अनुसार, आरोपी पीड़िता से एकतरफा प्यार करता था और उसे शादी के लिए झांसा देकर अगवा किया था. घटना के दिन — 4 अक्टूबर की शाम — छात्रा घर से सामान लेने निकली थी, तभी मुकेश ने कार से उसे अगवा कर लिया. आरोप है कि आरोपी ने पीड़िता को हाजीपुर व अन्य स्थानों पर ले जाकर मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया तथा उसका आपत्तिजनक वीडियो और तस्वीरें बनाईं.
Police का कहना है कि आरोपी पीड़िता के परिवार को धमकी भरे संदेश भेज रहा था और वीडियो/तस्वीरें वायरल करने की धमकी देकर दबाव बना रहा था. पीड़िता की मां की शिकायत पर बेऊर थाना में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज की गई थी और Police द्वारा आरोपी की तलाश शुरू की गई.
गुप्त सूचना के आधार पर बेऊर Police ने Saturday को गर्दनीबाग स्थित बीडी कॉलेज के पास आरोपी को कार में कहीं ले जा रहे हालात में पकड़ लिया. कार में ही पीड़िता भी मौजूद थी. तलाशी के दौरान आरोपी की गाड़ी से एक पिस्टल व तीन कारतूस बरामद हुए; उसके मोबाइल में पीड़िता की आपत्तिजनक तस्वीरें व वीडियो भी मिले.
Police ने बताया कि आरोपी पहले भी शराब तस्करी के मामले में जेल जा चुका है. Patna पश्चिमी सिटी एसपी के अनुसार आरोपी से बरामद कार, पिस्टल, गोला-बारूद व मोबाइल जब्त कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जाँच व आवश्यक औपचारिकताएँ पूरी की जा रही हैं.
You may also like
मुकेश अंबानी की कंपनी को मिली नए टोल सिस्टम की जिम्मेदारी, अब कैसे कटेगा आपका पैसा? जानिए
Hanuman Beniwal लोकसभा के शीतकालीन सत्र में उठाएंगे ये मामला, कर दिया है ऐलान
चोरी-छिपे लड़कियों के अंतरंग कपड़े मंगवाता था बॉयफ्रेंड,` सच्चाई सामने आई तो मच गया बवाल
सब जूनियर की राष्ट्रीय जूडो चैंपियनशिप 2025 की टीम में मुरादाबाद के मनमीत व सुहानी ने बनाई जगह
Happy Birthday Gautam Gambhir: टीम इंडिया जीतकर देगी गौतम गंभीर को बर्थडे गिफ्ट, वेस्टइंडीज को खास दिन पटकने की प्लानिंग तैयार