Mumbai , 12 अगस्त . सांसद राहुल गांधी के चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोपों को शिवसेना नेता शाइना एनसी ने बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा, कि राहुल गांधी के पास एक ही रणनीति है, हर चीज पर टिप्पणी करो या आरोप लगाओ.
शिवसेना नेता शाइना एनसी ने से बातचीत में कहा कि राहुल ने निराधार दावे किए और बार-बार कहा कि एक 70 वर्षीय महिला ने दो बार वोट दिया, लेकिन चुनाव आयोग ने सभी के सामने सच्चाई पेश कर दी. स्पष्ट हो गया कि यह ‘एक व्यक्ति, एक वोट’ है. आप चुनावी ईमानदारी पर आपत्ति करते हैं, आपको उन प्रक्रियाओं से समस्या है जो पहले से ही सार्वजनिक डोमेन में हैं, आप सीईसी पर आपत्ति करते हैं. आप इन मामलों पर संसद के अंदर चर्चा क्यों नहीं करते? संसद के बाहर केवल नाटक करना ही एजेंडा है और इसीलिए लोग आपको वोट नहीं देते.
शाइना एनसी ने कहा कि राहुल गांधी अब Supreme court के फैसलों पर टिप्पणी करने लगे हैं. Supreme court ने क्या कहा? उन्होंने कहा कि दिल्ली एनसीआर, यानी राजधानी में आवारा कुत्तों को आश्रय स्थलों में स्थानांतरित किया जाना चाहिए. कई लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया भी दी है. हम जानवरों के प्रति पूरी तरह संवेदनशील हैं. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम आश्रय, नसबंदी, टीकाकरण, सामुदायिक देखभाल या सार्वजनिक सुरक्षा के विकल्पों पर विचार नहीं कर सकते.
उन्होंने राहुल गांधी को एक चुने हुए नेता की तरह ही व्यवहार करने को कहा. बोलीं- मेरी सलाह है कि कृपया वो एक निर्वाचित प्रतिनिधि के रूप में अपना काम करें.
वहीं, आयकर विधेयक 2025 को लेकर शाइना एनसी ने कहा कि नया आयकर विधेयक Lok Sabha में पारित हुआ. अब कार्ति चिदंबरम जैसे कई नेता कह रहे हैं कि यह कैसे पारित किया गया. लोगों ने आपको सदन में उपस्थित रहने के लिए लोगों ने वोट दिया न कि बाहर रहने के लिए वोट दिया है.
–
एएसएच/केआर
You may also like
Dragon Fruit Benefits : विराट कोहली भी खाते हैं ये फल! जानें ड्रैगन फ्रूट को सुपरफूड क्यों कहा जाता है
जब किन्नर मांगे पैसे तो कह दे बसˈ ये शब्द इससे बदल जाएगी आपकी किस्मत
इंटरनेशनल लेफ्ट हैंडर्स डे : इन हस्तियों के पास है 'बाएं हाथ का जादू', लिस्ट में 'शहंशाह' और 'मास्टर ब्लास्टर' भी शामिल
छोटे भारतीय शहरों में डेटा सेंटर क्षमता 2030 तक करीब पांच गुना बढ़ने का अनुमान
कब्ज से खांसी-जुकाम तक, कई समस्याओं का समाधान है ये फूल