फिरोजाबाद, 14 मई . उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में बैटरी शोरूम से हुई चोरी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. आरोपी के पैर में गोली लगी है. उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि थाना उत्तर के नगला पान सहाय में 28 फरवरी 2025 को चोरी की एक घटना हुई थी, जिसमें बैटरी रिक्शा के शोरूम में चोरों ने घटना को अंजाम दिया था. उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था. पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही थी.
उन्होंने बताया कि घटना के क्रम में आगरा के रहने वाले अतुल का नाम प्रकाश में आया था. सूचना मिली कि वह नगला पान सहाय इलाके में घूम रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस ने दबिश दी. सामने पुलिस को देखकर उसने फायरिंग कर दी. आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें उसके पैर में गोली लगी है. तत्काल उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस की अभिरक्षा में उसका इलाज चल रहा है.
रविशंकर प्रसाद ने बताया कि आरोपी से एक अवैध तमंचा, दो खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस, एक बाइक और चोरी के 4,650 रुपए बरामद हुए हैं. अभियुक्त से पूछताछ हो रही है. इसके आगे की जो भी कार्रवाई है, वह की जाएगी. घटना 28 फरवरी 2025 की है. सत्यपाल सिंह के बैटरी शोरूम से अज्ञात चोरों ने नकदी चुराई थी. मामले में एसएसपी ने दो पुलिस टीमों का गठन किया. मुखबिर से सूचना मिली कि अतुल कुमार नगला पान सहाय में छिपा है. पुलिस की चेकिंग के दौरान बाइक सवार संदिग्ध दिखा. रोकने पर वह भागने लगा और बाइक फिसल गई. आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग की. जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लग गई.
–
विकेटी/एएस
You may also like
14 मई से मातारानी की सीधी नज़र पड़ रही इन राशियों पर, हट जायेंगे दुख के बदल, मिलेंगे शुभ समाचार
RPSC परीक्षा में गैरहाजिर रहने पर अभ्यर्थियों का अब बंद होगा ओटीआर, आरपीएससी ने लिया बड़ा फैसला
खेल: जयपुर के एसएमएस स्टेडियम को फिर मिली बम की धमकी और DC ने मैकगर्क की जगह मुस्तफिजुर को टीम में शामिल किया
नवादा में भीषण गर्मी का 'कहर': 20 मई तक सभी स्कूलों में इतने बजे के बाद की कक्षाएं बंद, DM का आदेश जानिए
द अपोथेकरी डायरीज़ सीजन 2 एपिसोड 19: रिलीज़ की तारीख और स्ट्रीमिंग जानकारी