New Delhi, 19 अक्टूबर . दीपावली से पहले ही सलमान खान के शो’ बिग बॉस 19′ में धमाके होने शुरू हो चुके हैं. Saturday को ‘वीकेंड के वार’ में सलमान खान ने फरहाना भट्ट और मालती चाहर समेत कई कंटेस्टेंट की क्लास लगाई.
यह एपिसोड बड़ा खास साबित हुआ क्योंकि Sunday वीकेंड के वार में प्रतिभागियों के परिवार वालों ने उनके लिए खास मैसेज भेजा है. इस एपिसोड में घरवालों के आंसू निकल रहे हैं, ऐसा सलमान की डांट से नहीं बल्कि परिवार वालों की तरफ से भेजे गए तोहफों और मैसेज की वजह से है.
शो का नया प्रोमो रिलीज हुआ है जिसमें फिल्म ‘थामा’ में लीड रोल प्ले करने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी, रश्मिका मंदाना और आयुष्मान खुराना को देखा जा रहा है. प्रोमो में आयुष्मान खुराना कहते हैं कि आपके लिए बिग बॉस ने एक मेला लगाया है, जिसमें कई तोहफे हैं और वो आपके घर से आए हैं.
प्रोमो में आगे शहबाज को रोता हुआ दिखाया गया है, क्योंकि वे अपनी बहन शहनाज गिल को देखकर इमोशनल हो जाते हैं. शहनाज कहती हैं कि वे घर में बहुत अच्छा खेल रहे हैं और उन्हें स्क्रीन पर देखकर सभी लोग खुश हैं, लेकिन वहां से आने की जल्दी न करें, क्योंकि फिलहाल घरवाले उनको मिस नहीं कर रहे हैं.
इसके बाद फरहाना की मां का मैसेज दिखाया जाता है जिसमें उनकी मां कहती हैं कि “बेटा, तुम अकेले ही बहुत अच्छा खेलती हो…शेरनी हो तुम शेरनी, बस जीत के आना.” मां का मैसेज सुनकर फरहाना फूट-फूट कर रोती हैं. शो का पूरा माहौल दीपावली पर इमोशनल हो जाता है.
बता दें कि शो में फिल्म ‘थामा’ की पूरी टीम पहुंची है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी, रश्मिका मंदाना और आयुष्मान खुराना तीनों ही फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे हैं, जो कि सिनेमाघरों में 21 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है. फिल्म एक हॉरर-ड्रामा सीरीज है, जिसमें प्यार, डर और कॉमेडी तीनों का मिक्स कॉकटेल देखने को मिलेगा. फिल्म को आदित्य सरपोतदार ने डायरेक्ट किया है और निर्माता दिनेश विजान और अमर कौशिक हैं.
इसके साथ ही आयुष्मान ने अपनी अगली फिल्म भी साइन कर ली है. एक्टर ‘पति-पत्नी और वो दो’ में दिखने वाले हैं. फिल्म की घोषणा हो चुकी हैं, जिसमें वे सारा अली खान, वामिका गाबी, रकुल प्रीत सिंह के साथ दिखने वाले हैं. फिल्म होली के मौके पर रिलीज होगी.
–
पीएस/एएस
You may also like
सुसाईड नोट छोड़ने वाला इंजीनियरिंग छात्र पुलिस को काशी में मिला
पुलिस टीम पर हमला करने के दो आरोपित गिरफ्तार
जबलपुरः पिकअप को ट्रक ने मारी टक्कर, तीन मजदूर घायल
जबलपुरः स्टेशन में हंगामा, यूपीआई पेमेंट फेल होने पर वेंडर ने यात्री की घड़ी छीन ली
भारतीय महिला रग्बी टीम ने एरेस 2025 में बिखेरी चमक, कप्तान शिखा यादव बोलीं- “मुझे टीम पर गर्व”