गोरखपुर, 22 सितंबर . उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने शारदीय नवरात्रि की प्रतिपदा पर शक्ति की उपासना से पहले जनसेवा की.
उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन का आयोजन कर लोगों से मुलाकात की, उनकी समस्याएं सुनीं और प्रभावी निस्तारण के लिए अधिकारियों को दिशानिर्देश दिए.
जनता दर्शन में Chief Minister ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर जरूरतमंद व्यक्ति को शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें.
Monday को गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने आयोजित जनता दर्शन में कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक सीएम योगी खुद पहुंचे और एक-एक करके सबकी समस्याओं को सुनते हुए आश्वस्त किया कि हर समस्या का समयबद्ध, पारदर्शी व संतुष्टिपरक निस्तारण किया जाएगा.
जनता दर्शन में Chief Minister ने करीब 250 लोगों की समस्याएं सुनीं. इसमें बड़ी संख्या महिलाओं की रही. इस दौरान एक महिला ने राशन कार्ड न होने की समस्या बताई.
इस पर Chief Minister ने तुरंत अधिकारियों को निर्देशित किया कि इनकी समस्या को संवेदनशीलता से देखें. राशन कार्ड की व्यवस्था के साथ पात्रता के अनुसार पेंशन योजना का भी लाभ दिलाएं.
जमीन कब्जा करने की शिकायतों पर Chief Minister ने कहा कि ऐसे मामलों में कड़ी कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए. उन्होंने गरीबों की जमीन पर कब्जा न होने देने के सख्त निर्देश दिए. इसके साथ ही कहा कि राजस्व व Police से संबंधित मामलों में प्रभावी कार्रवाई हो.
सीएम योगी ने कहा कि अधिकारी जनकल्याण के कार्यों को सदैव प्राथमिकता पर रखें और हर पीड़ित की समस्या का त्वरित निस्तारण करना सुनिश्चित करें.
इलाज में आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे लोगों को Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने भरोसा दिलाया कि पैसे के अभाव में किसी का इलाज नहीं रुकने दिया जाएगा.
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस्टीमेट की प्रक्रिया को प्राथमिकता पर पूर्ण कराकर शासन को उपलब्ध कराएं. शासन से इलाज में भरपूर आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.
–
एबीएम/
You may also like
दर्दनाक! ट्रेन की छत` पर चढ़ा युवक, तार छूते ही ब्लास्ट हुआ शरीर. . वीडियो वायरल,
Asia Cup 2025: एशिया कप में अब तक के 5 सबसे यादगार सेलेब्रेशन
सहकारी आंदोलन की मजबूती से ही ग्रामीण अर्थव्यवस्था होगी मजबूत: अमित शाह
जीएसटी में कटौती से शाहजहांपुर के बाजारों में रौनक, व्यापारी बोले- कारोबार को मिलेगी नई रफ्तार
महाराष्ट्र : मोदी सरकार के नए जीएसटी स्लैब का व्यापारियों ने किया जोरदार स्वागत