Next Story
Newszop

देश विरोधी नारा लगाने वाले राजद नेताओं, कार्यकर्ताओं पर दर्ज हो राष्ट्रद्रोह का मुकदमा : प्रेम कुमार

Send Push

गया, 28 अप्रैल . भाजपा नेता और बिहार के मंत्री प्रेम कुमार ने लखीसराय में पहलगाम हमले के विरोध में निकाले गए कैंडल मार्च में पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए जाने की निंदा की. उन्होंने कहा कि ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाने वाले राजद के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज होना चाहिए.

गया के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान अनुग्रह मेमोरियल महाविद्यालय परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे प्रेम कुमार ने कहा कि लखीसराय में काफी आपत्तिजनक नारे लगाए गए हैं.

उन्होंने कहा कि देशविरोधी नारे लगाने वालों की गिरफ्तारी होनी चाहिए. ऐसे लोगों पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज होना चाहिए. पहलगाम की घटना से पूरा देश दुखी है. इस घटना की देश और दुनिया में निंदा हो रही है और राजद के लोग ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगा रहे हैं. यह बात साबित हो गई कि इस घटना में पाकिस्तान का हाथ है, तब भी राजद के लोग देश के दुश्मन के समर्थन में नारे लगा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि राजद के नेता और कार्यकर्ता भारत में रहते हुए दुश्मन देश की तरफदारी करते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि पूरी दुनिया से आतंकवाद समाप्त हो. इसी दिशा में एनडीए की सरकार काम कर रही है. पुलवामा की घटना के बाद भी पीएम मोदी के नेतृत्व में सर्जिकल स्ट्राइक की गई थी. देश को विश्वास है कि प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले का बदला जरूर लेगी, आतंकवादियों को करारा जवाब मिलेगा.

उल्लेखनीय है कि लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा में पहलगाम हमले के विरोध में 26 अप्रैल को महागठबंधन ने कैंडल मार्च निकाला था. कथित तौर पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए जाने का वीडियो वायरल होने पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस मामले में पुलिस ने कैलाश सिंह को गिरफ्तार भी किया है.

पुलिस का कहना है कि मूल वीडियो की जांच में पता चला है कि पूरे मार्च के दौरान ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगे थे, सिर्फ एक बार ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारा लगा. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि यह किसी पूर्व नियोजित मंशा से नहीं किया गया. हालांकि वायरल वीडियो में एडिट कर दिखाया गया है कि बार-बार ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए जा रहे हैं.

एमएनपी/एबीएम/एकेजे

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now