—एकीकृत वितरण केंद्र का शुभारम्भ,केंद्र के डाकियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
वाराणसी, 30 सितम्बर . Uttar Pradesh के वाराणसी में डाक सेवा को तीव्र और सशक्त एवं जनोपयोगी बनाने के लिए प्रधान डाकघर में मंगलवार को वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्ट मास्टर जनरल (पीएमजी)कर्नल विनोद ने एकीकृत वितरण केंद्र का शुभारम्भ किया.
इस एकीकृत वितरण केंद्र के कार्यान्वयन से पोस्टमैन की कार्य क्षमता का विस्तार करने के उद्देश्य के साथ ही मल्टीपल हैंडलिंग को भी कम किया जा सकेगा. जिससे स्टाफ की पूरी क्षमता का उपयोग डाक वितरण प्रणाली के अधिकाधिक तकनीक आधारित प्रचलन से जनता की सर्वाधिक सेवा की जा सके. इस अवसर पर केंद्र के डाकियों को पोस्टमास्टर जनरल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ताकि डाकिया जनता तक डाक सेवा सुगमता से यथासमय पहुंचा सके. कर्नल विनोद ने वाराणसी के बेस्ट परफॉर्मर्स पोस्ट वितरक सुनीता कुमारी और सतेंद्र कुमार को सम्मानित भी किया.
इस दौरान उन्होंने कहा कि एक डाकिया सिर्फ कागज की चिठ्ठी ही नहीं लाता बल्कि उसके बैग में सुख और दुःख दोनों तरह के समाचार होते हैं. वर्तमान समय में डाक विभाग का मुख्य कार्य पार्सल वितरण का होता है, जिसको डाकिया बख़ूबी निभा रहा है. डाक विभाग की यही मंशा रहती है कि समय के साथ नई तकनीक क्रांति को अपना कर देश की जनता को विश्व स्तरीय सेवा प्रदान की जाए. पोस्टमास्टर जनरल नेडाक सेवा, जन सेवा उक्ति की सार्थकता को सिद्ध करने पर बल दिया. विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों संग यह प्रण लिया गया कि प्रत्येक कर्मचारी अपने स्तर पर त्वरित रूप से पूरी निष्ठा के साथ निर्धारित कार्य को अविलम्ब पूरा करेंगे.
कर्नल विनोद ने याद दिलाया कि डाक कर्मियों के प्रयासों से ही बनारस परिक्षेत्र ने राखी लिफ़ाफ़े बिक्री के पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं और नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं. उन्होंने कहा कि सत्तू बिक्री के लिए भी बनारस परिक्षेत्र नए मील के पत्थर स्थापित करने जा रहा है.
क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी के सहायक निदेशक परमानंद कुमार ने कहा कि डाक विभाग देश के विभिन्न भागों में तुरंत सेवा प्रदान करता है और इस कार्य के माध्यम से सभी को जोड़ रहा है. सहायक अधीक्षक (सतर्कता) पल्लवी ने बताया कि नई व्यवस्था लागू होने से सभी कर्मचारियों को अपने कार्यक्षेत्र में परिवर्तन करने के साथ पब्लिक को अच्छी सुविधा प्रदान करने का अवसर मिलेगा. कार्यक्रम में प्रवर अधीक्षक डाकघर (वाराणसी पूर्व मंडल) राजीव कुमार, कुमुद वर्मा, परिवाद निरीक्षक (वाराणसी पूर्व मंडल), जयप्रकाश शर्मा प्रभारी, आईडीसी एवं डाक विभाग आदि की भी मौजूदगी रही.
—————
/ श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
संघ की ज्योति पूरे राष्ट्र को आलोकित कर रही: केशव प्रसाद मौर्य
Crime: प्रेमी को लिए पहले छोड़ा बच्चे और पति को, फिर भी नहीं भरा मन तो दिया ऐसी खौफनाक वारदात को अंजाम की....
Shani Gochar: 27 साल बाद बृहस्पति के घर में प्रवेश करेगा शनि; इन राशियों पर होगी धन वर्षा
सायरा बानो ने दिलीप कुमार के साथ अपनी सगाई की यादें शेयर कीं, सच्चे प्यार का मतलब बताया
एनआईटीईएस का आरोप, टीसीएस ने पुणे में 2,500 कर्मचारियों को इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया