श्री मुक्तसर साहिब, 3 अक्टूबर . श्री मुक्तसर साहिब Police को नशे के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन में एक और बड़ी सफलता हासिल हुई है. एसएसपी डॉ. अखिल चौधरी के दिशा-निर्देशों पर श्री मुक्तसर साहिब की सीआईए स्टाफ टीम ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 किलो 100 ग्राम हेरोइन बरामद की है, जिसकी कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपए बताई जा रही है.
एसएसपी अखिल चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एसपी (डी) श्री मुक्तसर साहिब और डीएसपी एनडीपीएस की देखरेख में सीआईए टीम ने गांव बुड्डा गुज्जर के नजदीक भाई महां सिंह मेमोरियल गेट के नजदीक तीन लेन वाले चौराहे पर नाकाबंदी के दौरान चेकिंग की. इसी दौरान टीम ने एक संदिग्ध व्यक्ति को रोककर उसकी तलाशी ली, जिसके कब्जे से 1 किलो 100 ग्राम हेरोइन और तस्करी में इस्तेमाल होने वाला मोटरसाइकिल बरामद किया गया.
आरोपी की पहचान जज सिंह उर्फ संदीप सिंह उर्फ सिद्धू पुत्र वीर सिंह निवासी गांव तिरपालके, थाना अमीर खास, जिला फाजिल्का के रूप में हुई है, जिसके खिलाफ थाना सदर श्री मुक्तसर साहिब में First Information Report नंबर 169 दर्ज करके बीएनएस धारा 21सी/61/85 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह फाजिल्का और फिरोजपुर के सीमावर्ती इलाकों से हेरोइन लाता था और श्री मुक्तसर साहिब समेत आसपास के जिलों में छोटे पैमाने पर सप्लाई करता था. इस संबंध में उसके अन्य साथियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए आगे की जांच जारी है.
श्री मुक्तसर साहिब Police नशे के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति के तहत काम कर रही है. Police का कहना है कि किसी भी हालत में किसी भी नशा तस्कर को बख्शा नहीं जाएगा. जनता से अपील है कि अगर किसी के पास नशे की बिक्री या तस्करी की कोई भी जानकारी हो, तो तुरंत Police के साथ साझा करें. सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी.
वहीं, नशा तस्करी के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत मोगा Police ने गुप्त सूचना के आधार पर दो नशा तस्करों को 500 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया.
डीएसपी डी सुखअमृतपाल सिंह रंधावा ने बताया कि सीआईए स्टाफ Police जब बस अड्डा अजीतवाल मेन हाईवे मोगा-लुधियाना पर गश्त कर रही थी, तभी मुखबिर खास ने एएसआई अशोक कुमार को सूचना दी कि सरवन सिंह और हरजिंदर सिंह निवासी जिला तरनतारन, जो हेरोइन बेचने का धंधा करते हैं, इस समय जिला मोगा में सप्लाई देने आए हुए हैं. दोनों व्यक्ति नथुवाला जदीद बस स्टैंड के पास बैठे ग्राहक का इंतजार कर रहे थे. सूचना के आधार पर Police ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को पकड़ लिया.
–
पीआईएम/एबीएम
You may also like
युवती से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, एफआईआर
जाैनपुर : चार करोड़ की एमडीएमए तस्करी के आरोप में चार गिरफ्तार
बवासीर की समस्या से हैं परेशान? आयुर्वेद में बताए इन नुस्खों से मिलेगा तुरंत आराम
राहुल गांधी के बयान पर संजय निरुपम का पलटवार, 'संकट में कांग्रेस पार्टी'
झारखंड: खूंटी में फौजी की संदिग्ध मौत पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, थाने का किया घेराव