New Delhi, 24 अक्टूबर . Bollywood के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने बेटे और Bollywood Actor अभिषेक बच्चन की कबड्डी टीम jaipur पिंक पैंथर्स की स्पोर्ट्समैन स्पिरिट को सलाम किया है और टीम के युवा सहायक प्रबंधक, वेदांत देवाडिगा को भी श्रद्धांजलि दी है. एक्टर ने इंस्टाग्राम पर टीम का हौसला बढ़ाते हुए पोस्ट किया है.
अमिताभ बच्चन ने social media पर jaipur पिंक पैंथर्स (जेपीपी) टीम को लेकर पोस्ट डाला है, जिसमें उन्होंने टीम की स्पोर्ट्समैनशिप को सलाम किया है. खिलाड़ियों ने माथे पर वेदांत के नाम का बैंड पहना है और मैदान में खेल रहे हैं.
उन्होंने कैप्शन में लिखा, “टीम जेपीपी, हमने अपने सहायक मैनेजर को अचानक दुखद निधन में खो दिया. हमने टीम को विकल्प दिया था कि वे न खेलें और दिवंगत के सम्मान में वॉकओवर दें, लेकिन टीम ने उनके सम्मान में खेला. उनकी याद में उनके नाम का हेडबैंड पहना. इंसान मरते हैं, स्पोर्ट्समैनशिप नहीं.”
Thursday को Patna पाइरेट्स के साथ jaipur पिंक पैंथर्स का मैच हुआ था और Patna पाइरेट्स ने जेपीपी को हरा दिया, लेकिन टीम ने पूरी मेहनत की और ये मैच सहायक मैनेजर वेदांत देवाडिगा को समर्पित कर दिया.
बता दें कि 21 अक्टूबर यानी दीपावली वाले दिन जेपीपी टीम के वेदांत का निधन हो गया था. बताया गया कि वेदांत का निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ था. टीम ने social media पर दुख जताते हुए निधन की जानकारी दी थी. टीम ने लिखा था, “jaipur पिंक पैंथर्स परिवार हमारे सहायक प्रबंधक, वेदांत देवाडिगा के असामयिक निधन से अत्यंत दुखी है. वह हमारे परिवार के प्रिय सदस्य थे, उनके जुनून और समर्पण की हमें बहुत याद आएगी.”
वहीं, दीपावली के समय ही दूसरी कबड्डी टीम यू मुंबा ने भी अपने युवा खिलाड़ी को खो दिया था. हालांकि उनके निधन का कारण सामने नहीं आया था.
मैच की बात करें तो Saturday को त्यागराज स्टेडियम कॉम्पलेक्स में jaipur पिंक पैंथर्स और Haryana स्टीलर्स के बीच रात में आठ बजे मैच होने वाला है. अभी तक पहले नंबर पर Patna पाइरेट्स चल रही है और दूसरे नंबर पर अभिषेक बच्चन की टीम जेपीपी है, जबकि तीसरे नंबर पर यू मुंबा ने कब्जा कर रखा है.
–
पीएस/एएस
You may also like

अबकी बार मोदी सरकार को आवाज देने वाले पीयूष पांडे का निधन

लैंड पोर्ट परियोजना में तेजी, क्षमता बढ़ाकर 10 हजार करने की तैयारी

मर्दाना कमजोरी और कम सेक्स ड्राइव से हैं परेशान? खाली पेट` खाएं ये चीज और 5 फायदे पाएं

भावांतर योजना में समर्थन मूल्य के अंतर की राशि का भुगतान राज्य सरकार करेगी : कृषि मंत्री कंषाना

पदभार ग्रहण न करने वाले चिकित्सकों के विरूद्ध करें कार्रवाई : उप मुख्यमंत्री शुक्ल




