वाशिंगटन, 25 अक्टूबर . कनाडा के ओंटारियो प्रांत में जारी एक वीडियो विज्ञापन से अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप भड़क उठे और दोनों के बीच सभी ट्रेड वार्ता को रोक दिया. इसके बाद कनाडा के Prime Minister मार्क कार्नी का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि उनकी Government अमेरिका के साथ रचनात्मक चर्चा जारी रखने के लिए तैयार है.
पीएम मार्क कार्नी मलेशिया में आयोजित हो रहे आसियान समिट में भी शामिल होने जा रहे हैं. मलेशिया रवाना होने से पहले उन्होंने Friday को कहा, “हम महीनों से इस बात पर जोर दे रहे हैं कि हम किन चीजों को नियंत्रित कर सकते हैं और किन चीजों को नहीं. हम संयुक्त राज्य अमेरिका की व्यापार नीति को नियंत्रित नहीं कर सकते. हम मानते हैं कि यह नीति 1980, 1990 और 2000 के दशक की नीति से मौलिक रूप से बदल गई है.”
पीएम कार्नी ने कहा कि कनाडा के वार्ताकार अपने अमेरिकी समकक्षों के साथ बातचीत में काफी प्रगति कर रहे हैं. खासकर इस्पात, एल्युमीनियम और ऊर्जा जैसे प्रमुख क्षेत्रों में बातचीत में प्रगति हो रही है.
उन्होंने आगे कहा, “हमारे अधिकारी अपने अमेरिकी सहयोगियों के साथ विस्तृत और रचनात्मक बातचीत पर काम कर रहे हैं. जब अमेरिकी इस तरह की बातचीत के लिए तैयार होंगे, तो हम इस प्रगति को आगे बढ़ाने और उस पर आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं.”
कार्नी की यह टिप्पणी अमेरिकी President ट्रंप द्वारा Thursday देर रात कनाडा के साथ सभी व्यापार वार्ता समाप्त करने की घोषणा के कुछ घंटों बाद आई.
दरअसल ट्रंप ने कनाडा के कुछ निर्यातों पर 35 प्रतिशत टैरिफ लगाया है और बार-बार सुझाव दिया है कि कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य होना चाहिए.
जिस विज्ञापन को लेकर इतना बवाल मचा, उसमें पूर्व अमेरिकी President रोनाल्ड रीगन द्वारा टैरिफ की आलोचना करते हुए पुराने वीडियो दिखाए गए थे. इसे अमेरिकी President ट्रंप ने फेक बताया.
ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, “अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा और अर्थव्यवस्था के लिए टैरिफ बहुत महत्वपूर्ण हैं. उनके घृणित व्यवहार के आधार पर कनाडा के साथ सभी व्यापार वार्ताएं समाप्त की जाती हैं.” ट्रंप ने कनाडा पर अमेरिकी Supreme court के फैसले में हस्तक्षेप करने का भी आरोप लगाया, जो वर्तमान में उनके टैरिफ उपायों की कानूनी चुनौतियों की समीक्षा कर रहा है.
ट्रंप के विरोध के बाद, ओंटारियो के प्रीमियर डग फोर्ड ने अपने कदम पीछे खींच लिए और कहा कि वह टैरिफ-विरोधी विज्ञापन दिखाना बंद कर देंगे ताकि व्यापार वार्ता फिर से शुरू हो सके.
व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय आर्थिक परिषद के निदेशक केविन हैसेट ने Friday को कहा कि यह निर्णय व्यापार वार्ता को लेकर President की कनाडा के प्रति “हताशा” को दर्शाता है.
हैसेट ने फॉक्स न्यूज से कहा, “मुझे लगता है कि President कनाडा से बहुत निराश हैं और उन्हें ऐसा होने का अधिकार भी है.” उन्होंने कहा कि कनाडाई वार्ताकारों के साथ बातचीत करना बहुत मुश्किल भरा रहा है और समय के साथ यह निराशा बढ़ती गई है.
–
केके/वीसी
You may also like

कैंसर होने से पहले कई बार शरीर में दिखते हैं ऐसे` लक्षण ना करें इग्नोर

Uttar Pradesh इस शहर में है एशिया का सबसे बड़ा कपड़ा` बाजार, 50 रुपए में मिल जाता है लेडीज सूट

खूबसूरती ऐसी कि पुलिस भी हो जाती थी फिदा। ये थी` दुनिया की सबसे हसीन अपराधी जो जुर्म को बना देती थी ग्लैमरस

अफगानिस्तान पर हमला करने से पहले अब दो बार सोचेगा पाकिस्तान, तालिबान ने तैनात किया रूसी हवाई कवच, मुनीर को मिलेगा जवाब

बलरामपुर : प्रधानमंत्री पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाला आरोपित गिरफ्तार




