Mumbai , 27 सितंबर . India की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने कहा है कि India में पिकल बॉल खेल को तेजी से बढ़ते हुए देखना काफी रोमांचक है. पिकल बॉल देश के हर उम्र वर्ग के लोगों के बीच लोकप्रिय हो रहा है.
मीडिया से बात करते हुए नेहवाल ने कहा कि India को एक खेल राष्ट्र के रूप में उभरते हुए देखना काफी सुखद है. हम कई खेलों को पसंद करते हैं और मजबूती से उसमें आगे बढ़ रहे हैं. पिकल बॉल हमारे देश में तेजी से बढ़ रहा है. हैदराबाद में मैंने भी एक पिकल बॉल टीम का स्वामित्व अधिकार खरीदा है. मैं खुद भी इस खेल का अभ्यास कर रही हूं और दूसरे लोगों से भी आग्रह करना चाहूंगी की कि वे खुद को फिट रखने के लिए ये खेल खेलें.
उन्होंने कहा, “मेरा बैडमिंटन करियर पिछले दो साल से इंजरी की वजह प्रभावित है. घुटने में समस्या की वजह से मैंने खेलना बंद कर दिया है. उच्चतम स्तर पर बैडमिंटन खेलने के लिए आपको प्रतिदिन लंबे सत्र में अभ्यास करना पड़ता है. फिलहाल मेरी स्थिति वैसी नहीं है. इसलिए मैंने खेल से दूरी बनाई है.”
नेहवाल ने कहा, “मैं खुश हूं कि युवा खिलाड़ियों को प्रेरित कर पा रही हूं. हम देख भी रहे हैं कि अलग-अलग खेलों में युवा खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. मैं उम्मीद कर रहीं हूं कि आने वाले ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेंगे और देश के लिए पदक जीतेंगे. मैं यह भी उम्मीद कर रही हूं कि India को ओलंपिक 2036 की मेजबानी हासिल करने में भी सफलता मिलेगी.”
एशिया कप 2025 का फाइनल India और Pakistan के बीच होना है. इस मैच को लेकर नेहवाल ने कहा कि क्रिकेट हमेशा से India में पसंदीदा खेल रहा है. फाइनल का रोमांचक ही अलग होता है. एशिया कप फाइनल के लिए मैं भारतीय टीम को शुभकामनाएं देती हूं.
–
पीएके
You may also like
हिन्दी सिर्फ भाषा ही नहीं, बल्कि एक संस्कृति है : महाप्रबंधक
School Timing Change: 1 अक्टूबर से बदल जाएगा राजस्थान में स्कूलों का समय, जानिए किस शिफ्ट में कितने बजे लगेगी घंटी
Sonam Wangchuk से मुलाक़ात ना होने पर भड़के सीकर सांसद अमराराम, समर्थकों के साथ बाहर किया प्रदर्शन
एशिया कप ट्रॉफी विवाद पर आनंद दुबे का तंज, 'पाकिस्तान गरीब और भिखारी देश, हर चीज चुरा लेता है'
उत्तर प्रदेश में तीसरी बार भी भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार तय : केशव प्रसाद मौर्य