Mumbai , 2 अगस्त . शिवसेना (यूबीटी) के सांसद अरविंद सावंत ने Saturday को निर्वाचन आयोग को गुलाम बताया. उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर आयोग किसके इशारे पर काम कर रहा है? यह साफ होना चाहिए.
उन्होंने समाचार एजेंसी से बातचीत में मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर आशंका जताई कि अभी यह बिहार और बंगाल तक ही सीमित है. लेकिन, मैं एक बात दावे के साथ कहता हूं कि आने वाले दिनों में यह लोग इस मतदाता सूची पुनरीक्षण को पूरे देश में शुरू करने जा रहे हैं, इसलिए हम लोग सभी विपक्षी पार्टियों के सांसद इसका विरोध कर रहे हैं. मतदाता सूची पुनरीक्षण का सहारा लेकर ये लोग राजनीतिक स्थिति को अपने पक्ष में करने की कोशिश कर रहे हैं, जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है. यह लोग जानबूझकर मतदाता सूची पुनरीक्षण में मरे हुए लोगों का नाम शामिल कर रहे हैं और फिर कह रहे हैं कि मतदाता सूची में गड़बड़ी है, जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है.
उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने चुनाव आयोग के अधिकारियों के साथ बैठक की थी. आखिर ऐसी क्या स्थिति पैदा हो गई कि उन्हें बैठक तक करनी पड़ गई. यह पूरी तस्वीर साफ होनी चाहिए. मौजूदा शासनकाल में राज्य की स्थिति बदतर हो चुकी है. यह सरकार सबकुछ अपने हिसाब से चलाने की कोशिश कर रही है, जो बिल्कुल भी उचित नहीं है.
उन्होंने दावा किया कि सरकार में बैठे लोग महाराष्ट्र की प्रतिभा को खत्म कर रहे हैं. महाराष्ट्र के सभी भ्रष्टाचारी लोग अब मंत्री बन चुके हैं. लेकिन, अफसोस की बात यह है कि इन भ्रष्टाचारी नेताओं के खिलाफ Chief Minister देवेंद्र फडणवीस कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें वहां भी कोई रोक रहा है. आखिर यह सब महाराष्ट्र में क्या हो रहा है. इन सबकी नैतिक जिम्मेदारी निश्चित तौर पर Chief Minister देवेंद्र फडणवीस की बनती है. लेकिन, अफसोस वो अपनी जिम्मेदारियों से बच रहे हैं.
उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे कोई भी काम अमित शाह की अनुमति के बिना नहीं करते. एकनाश शिंदे की पार्टी की डोर अमित शाह के हाथों में ही है. अब महाराष्ट्र की जनता भी सबकुछ समझ रही है. पहले इन लोगों ने सोचा था कि यह लोग महाराष्ट्र की जनता को बेवकूफ बनाने में सफल रहेंगे. लेकिन, अब ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. सूबे की जनता अब इन लोगों के झांसे में बिल्कुल भी नहीं आने वाली है. मैं एक बात दावे के साथ कहता हूं कि चुनाव आयोग का एक अधिकारी जरूर सच बोलने की हिम्मत जुटाएगा. आयोग का अधिकारी एक दिन जरूर इनकी पोल पट्टी खोलकर जाएगा. भाजपा सिर्फ हिंदू-मुस्लिम की राजनीति करती है. यह लोग धर्म के आधार पर ही राजनीति कर रहे हैं, जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है.
वहीं, उन्होंने मालेगांव ब्लास्ट मामले को लेकर कहा कि जब कोर्ट ने सभी आरोपियों को बरी ही कर दिया है, तो ऐसी स्थिति में यह सवाल उठना लाजिमी है कि आखिर इस मामले में आरोपी कौन है?
–
एसएचके/जीकेटी
The post देशभर में शुरू हुआ मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम तो विपक्षी पार्टियों के सांसद करेंगे इसका विरोध : अरविंद सावंत appeared first on indias news.
You may also like
ट्रंप टैरिफ को लेकर सांसद हिबी ईडन ने लोकसभा में दिया स्थगन प्रस्ताव
मोदी बाबा से मुझे फाइटर प्लेन चाहिए... पोते रुद्रांश की डिमांड बताकर बड़ा इशारा कर गए एकनाथ शिंदे, समझिए मायने
रैंडी ऑर्टन के सिर्फ हां करने की देरी है... संन्यास का फैसला वापस ले लेगा ये रेसलर, फिर बनेगी खतरनाक टीम
भारतीय बॉक्सिंग में बवाल... ओलंपिक मेडलिस्ट लवलीना ने लगाया अपमान का आरोप, IOA ने शुरू की जांच
टी20 मैच: पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम को आयरलैंड ने 11 रन से हराया