नई दिल्ली, 13 अगस्त . भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि उन्होंने हमारी बात की पुष्टि कर दी है कि चुनाव आयोग की मतदाता सूची फर्जी है.
खेड़ा ने से बातचीत के दौरान कहा कि पहले विपक्ष यही कह रहा था, अब सत्ता पक्ष भी यही कह रहा है. दूसरी बात, हमें इलेक्ट्रॉनिक मतदाता सूची प्राप्त करने में छह महीने लगे, लेकिन अनुराग ठाकुर को यह केवल दो दिनों में मिल गई. इससे हमारा यह दावा साबित होता है कि भाजपा और चुनाव आयोग के बीच सांठगांठ है, जो हमें नहीं मिल सकता, वह उन्हें आसानी से मिल जाता है. जब अनुराग ठाकुर के पास इलेक्ट्रॉनिक मतदाता सूची है, तो हम मांग करते हैं कि वह हमें वाराणसी की मतदाता सूची दें.
खेड़ा ने कहा कि अब तो अनुराग ठाकुर और भाजपा भी सवाल उठा रही है. ऐसा नहीं हो सकता कि राहुल गांधी के सवालों में कोई सच्चाई न हो और जब भाजपा वही सवाल उठाती है तो चुनाव आयोग चुप रहता है. चुनाव आयोग को भी तथ्य जांच करनी चाहिए और अनुराग ठाकुर को पोस्ट करना चाहिए.
मतदाता सूची का मुद्दा उठाने पर केएन राजन्ना के मंत्री पद से इस्तीफा देने पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि ये बदलाव कब किए गए? कौन कर रहा था? भारत के चुनाव आयोग को इन सभी सवालों का जवाब देना चाहिए.
कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया चुनाव में भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी की जीत और Lok Sabha में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा उनकी जीत सुनिश्चित करने में मदद के दावे के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि अगर भाजपा के दो उम्मीदवार हैं, तो क्या हमें वोट नहीं देना चाहिए? कौन जानता है, आज रूडी भाजपा में हैं, कल वह कहीं और होंगे.
–
एएसएच/एबीएम
You may also like
दुश्मन चाटेगा धूल तिजोरी होगी पैसों से फुल बसˈ आजमा लें कपूर के ये चमत्कारी टोटके
फ्रिज में कितने दिन तक स्टोर कर के रखˈ सकते हैं अंडे जानिए खरीदने के कितने दिन बाद तक है खाना
कामुक मां की घिनौनी हरकतें: 'काश तुम 18 सालˈ के होते' गर्दन पर किया Kiss कपड़े उतारे और…
कैबिनेट के बड़े फैसले: बिहार में 5 नए औद्योगिक क्षेत्रों का होगा गठन
दौसा सड़क हादसे में प्रधानमंत्री ने जताया दुख, मृतक परिवारों को 2 लाख... घायलों को 50 हजार आर्थिक मदद का ऐलान