कैलिफोर्निया, 21 सितंबर . कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम ने घोषणा की कि उन्होंने राज्य में प्रवासियों की सुरक्षा के लिए कई कानूनों पर हस्ताक्षर किए हैं. इनमें ‘नो सीक्रेट Police एक्ट’ भी शामिल है, जो देश में Police अधिकारियों को मास्क पहनने से रोकता है.
लॉस एंजिल्स के एक हाई स्कूल में Saturday को (स्थानीय समयानुसार) बोलते हुए न्यूसम ने कहा कि उन्होंने पांच बिलों पर हस्ताक्षर कर उन्हें कानून बना दिया है. ‘नो सीक्रेट Police एक्ट’ के तहत संघीय और स्थानीय कानून प्रवर्तन अधिकारियों को ड्यूटी के दौरान फेस मास्क पहनने पर लगभग पूरी तरह से रोक लगा दी गई है.
सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, न्यूसम ने एक विधेयक पर भी हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें राज्य और संघीय कानून प्रवर्तन अधिकारियों को ड्यूटी के दौरान अपने पहचान चिह्न या नाम प्रदर्शित करके अपनी पहचान बताने का निर्देश दिया गया है, बशर्ते वे गुप्त मिशन पर न हों.
Saturday को मंजूर किए गए तीन अन्य विधेयकों में स्कूलों और डे-केयर सुविधाओं में इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट (आईसीई) अधिकारियों की पहुंच पर रोक लगाई गई है, अस्पतालों और स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं को संवेदनशील जानकारी साझा करने या बिना वारंट के एजेंटों को आपातकालीन कक्ष में प्रवेश की अनुमति देने से प्रतिबंधित किया गया है और जब एजेंट स्कूल परिसर में आते हैं तो परिवार को सूचित करने का प्रावधान किया गया है.
न्यूसम ने कहा कि यह किसी डरावनी साइंस-फिक्शन फिल्म की तरह है. बिना नंबर प्लेट वाली गाड़ियां, मास्क पहने लोग और लोग मानो अचानक गायब हो गए हों. न कोई कानूनी प्रक्रिया, न कोई अधिकार. अप्रवासियों को भी अधिकार हैं. हमें उनके लिए खड़े होने और विरोध करने का हक है.
अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप के बड़े पैमाने पर अप्रवासियों को देश से निकालने से जुड़ी नीतियों को लागू करने की संभावनाओं के बीच इन कानूनों पर हस्ताक्षर किए गए.
कैलिफोर्निया के गवर्नर ने एक्स पर पोस्ट किया कि नए कानून ट्रंप की गैरकानूनी आव्रजन छापेमारी और कैलिफोर्निया में गिरफ्तारियों के जवाब में बनाए गए हैं.
कैलिफोर्निया के डेमोक्रेट्स ने जनवरी में ट्रंप के पद संभालते ही आव्रजन से जुड़े बिल तैयार करना शुरू कर दिया था. दक्षिणी कैलिफोर्निया में सख्त आव्रजन कार्रवाइयों के बाद, लॉस एंजिल्स में हफ्तों तक चले प्रदर्शनों और नेशनल गार्ड की तैनाती के कारण उनके प्रयास और तेज हो गए.
लॉस एंजिल्स की मेयर करेन बास ने कहा कि ये कानूनी कदम कैलिफोर्निया के लोगों को उनकी अपनी संघीय Government से बचाने के लिए हैं. उन्होंने इसे बहुत महत्वपूर्ण बताया.
उन्होंने Saturday को एक कार्यक्रम में इसकी जानकारी दी, जहां वह गवर्नर न्यूसम और अन्य स्थानीय डेमोक्रेटिक नेताओं के साथ थीं.
कैलिफोर्निया में लोग और समुदाय आईसीई (इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट) की आलोचना कर रहे हैं, क्योंकि इसके एजेंट मास्क और सादे कपड़े पहनते हैं. वहीं, दावा किया जा रहा है कि यह एजेंटों और उनके परिवारों की सुरक्षा के लिए है.
Saturday को होमलैंड सिक्योरिटी की सहायक सचिव ट्रिशिया मैक्लॉघलिन ने नए कानूनों को घृणित बताया और कहा कि ये हमारे अधिकारियों को खतरे में डालने की कोशिश है.
कानूनी विशेषज्ञों का कहना है कि इन उपायों से प्रवासियों को सीमित सुरक्षा मिल सकती है और संघीय Government की ओर से इस पर संवैधानिक चुनौतियां भी उठाई जा सकती हैं.
इमिग्रेशन कानून के प्रोफेसर और यूसी डेविस स्कूल ऑफ लॉ के पूर्व डीन केविन जॉनसन ने कहा कि इस कानून का संघीय प्रवर्तन गतिविधियों पर मामूली असर पड़ सकता है.
उन्होंने कहा कि 2018 का कैलिफोर्निया का वह कानून, जो उच्च न्यायालय की इमारतों में आव्रजन संबंधी गिरफ्तारियों पर रोक लगाता है, ने ट्रंप प्रशासन को इस साल न्यायालय में लोगों को हिरासत में लेने से नहीं रोका.
जॉनसन ने कहा कि Government जो कुछ भी कर रही है, वह उसी तरह या किसी दूसरे रूप में करती रहेगी. मेरा मानना है कि यह कानून उन समुदायों को कुछ उम्मीद और सकारात्मकता देता है, जो खुद को निशाना बनाया हुआ, कमजोर और Government से नफरत का शिकार महसूस करते हैं.
–
पीएसके/एबीएम
You may also like
Mughal Haram: अकबर के हरम में होती थी पांच हजार औरते, दूसरे मर्दों से बनाती थी संबंध
रानी मुखर्जी की 'मर्दानी 3' का नया पोस्टर रिलीज, नवरात्रि पर 'ऐगिरी नंदिनी' का मंत्र और हाथ में मंगलसूत्र
Adani Power Share: अडानी पावर के शेयर 80% तक गिरे तो हलक में अटकी जान, फिर छू गया 20% का अपर सर्किट, क्यों हुआ ऐसा?
"अब पाकिस्तान रोएगा...क्यों अपने ही देश के खिलाड़ियों पर बरसे पूर्व पाक क्रिकेटर दानिश कनेरिया ? जाने वजह
LED बल्ब में छिपा है सीक्रेट` CCTV कैमरा! चोरों के लिए आफत, कीमत जानकर आप भी ले आएंगे घर….