नई दिल्ली, 10 अप्रैल . भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने गुरुवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी पार्टी के लिए सबसे बड़ी समस्या राहुल गांधी हैं.
गुजरात में कांग्रेस के अधिवेशन में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि कांग्रेस से उन नेताओं को रिटायर हो जाना चाहिए जो अब प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं. भाजपा ने खड़गे के इस बयान को राहुल गांधी के साथ जोड़ा है. भाजपा का मानना है कि खड़गे ने यह बयान राहुल गांधी के संदर्भ में दिया है.
मुख्तार अब्बास नकवी ने गुरुवार को समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को सबसे पहले पार्टी से राहुल गांधी को रिटायर करना होगा क्योंकि उनकी पार्टी के लिए राहुल गांधी ही सबसे बड़ी समस्या हैं. मल्लिकार्जुन खड़गे जब इसका अध्ययन करेंगे तो उन्हें पता चल जाएगा.
तहव्वुर राणा को भारत लाने पर भाजपा नेता ने कहा कि जो कोई भी देश का दुश्मन है या जिसने देश के खिलाफ अपराध किया है, उसे देश के कानून के तहत सजा होगी. यह कांग्रेस के नेतृत्व वाले तुष्टिकरण का युग नहीं है, जहां देश की सार्वजनिक संपत्ति लूटने वालों को सुरक्षित मार्ग दिया जाता था. वास्तव में, उन्हें क्लीन चिट भी दी जाती थी. भोपाल गैस कांड के गुनहगार को भगाया गया था. आज, जो कोई भी देश के खिलाफ अपराध करता है, उसके साथ सख्त कानूनी प्रावधानों के तहत निपटा जा रहा है.
पश्चिम बंगाल में वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर मचे घमासान पर भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि अभी जो हो रहा है, वह असल में ‘शाहीन बाग 2’ है, जिसे आपराधिक साजिश में शामिल कुछ सांप्रदायिक तत्वों द्वारा चलाया जा रहा है. मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि यह वैसा ही है जैसा सीएए के विरोध के दौरान हुआ था, जानबूझकर डर और गलत सूचना का माहौल बनाया गया था. उस समय, सीधे-सादे और मासूम लोगों को यह विश्वास दिलाकर गुमराह किया गया था कि नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) उनकी नागरिकता छीन लेगा. लेकिन अब सीएए लागू हो गया है, और सभी की नागरिकता बरकरार है. आज भी वही पैटर्न दोहराया जा रहा है.
भाजपा नेता ने कहा कि वक्फ संशोधन किसी की आस्था पर प्रहार नहीं कर रहा है. यह विधेयक आस्था के संरक्षण और व्यवस्था के सुधार के लिए है. जो लोग इस विधेयक को लेकर मुसलमानों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं, उनकी एक साजिश है जिसके तहत वे उनके वोटों को ब्लैक करना चाहते हैं.
–
डीकेएम/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
म्यांमार : साइबर घोटाले के जाल में फंसे चार भारतीय नागरिकों की घर वापसी
Jio Plans with Free OTT and Extra Data: Best Budget Options for Entertainment-Hungry Users
मध्य प्रदेश ईको टूरिज्म और सांस्कृतिक तौर पर विशिष्ट राज्य : भूपेंद्र यादव
सुशासन तिहार : महज 24 घंटे के भीतर मनोहर सिंह पटेल को मिला आयुष्मान कार्ड
नूंह कोर्ट के स्टेनोग्राफर से मारपीट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार