महराजगंज, 11 अप्रैल . केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी शुक्रवार को महराजगंज में थे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि महराजगंज में कस्तूरबा और सरकारी विद्यालय के पांच हजार बच्चों के लिए शौचालय और पेयजल की व्यवस्था की गई है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान को एक आंदोलन के तहत लिया था. पूरे देश में 11 करोड़ शौचालय बनकर तैयार हैं. 2.30 लाख कम्युनिटी शौचालय भी तैयार हैं. उनका विशेष फोकस था, जिसका परिणाम अब दिखने लगा है. उसी के तहत हमने प्रयास किया. महराजगंज के सभी कस्तूरबा विद्यालय और सरकारी विद्यालय में लगभग पांच हजार से ज्यादा बच्चे उससे लाभान्वित होंगे. वहां पर शौचालय और पेयजल की व्यवस्था कराई गई है.
उन्होंने कहा कि बालिकाओं को असुविधा होती थी, जिसके कारण वे देर से विद्यालय आती थीं और जल्दी चली जाती थीं. अब उनकी शिक्षा और गुणवत्ता में सुधार होगा.
उन्होंने अपने कैंप कार्यालय में लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को इनके शीघ्र समाधान के लिए निर्देशित किया.
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी की सरकारों में जनता की सेवा पर विशेष फोकस है. सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति को मिलना चाहिए. इसके लिए सरकारों द्वारा दिन-रात प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हुए विकास कार्यों के बारे में कहा कि कश्मीर अब आतंकवाद का नहीं, पर्यटन का केंद्र बन गया है.
इसके पहले उन्होंने भाजपा के सक्रिय सम्मेलन में कहा कि भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो लोकतांत्रिक मूल्यों का पालन करती है. उन्होंने वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक को समाज हित में बताया. इसके साथ ही कहा कि विपक्ष इसे गलत तरीके से पेश कर रहा है.
–
विकेटी/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
बर्खास्त ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर की अग्रिम जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 21 अप्रैल तक टली
राजद-कांग्रेस की बैठक के बाद जदयू का तंज, 'वेटिंग लिस्ट में ही रह गए तेजस्वी'
आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए 4 सरल एक्सरसाइज
फ्लोरेंस पुघ ने थंडरबोल्ट्स में खतरनाक स्टंट खुद करने की चुनौती स्वीकार की
गुड़ और गर्म पानी: सर्दियों में सेहत के लिए फायदेमंद पेय