वाशिंगटन, 13 अक्टूबर . अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप मिस्र में आयोजित गाजा शांति शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए अमेरिका से रवाना हो चुके हैं. मिस्र के लिए रवाना होने से पहले उन्होंने कहा है कि मिडिल ईस्ट में शांति स्थापित करना अमेरिका के शटडाउन को खत्म करने से भी ज्यादा मुश्किल है.
गाजा शांति समझौते और अमेरिकी शटडाउन की समाप्ति की तुलना करते हुए, President ट्रंप ने कहा, “मुझे लगता है कि सबसे मुश्किल बात यह है कि यह 3000 सालों से चल रहा है; बंद सिर्फ 10 दिनों के लिए हुए हैं, लेकिन हम इसका ध्यान रख रहे हैं. हम कुछ ऐसे कार्यक्रमों को समाप्त कर रहे हैं जिनकी जरूरत नहीं है. ये डेमोक्रेट प्रायोजित कार्यक्रम हैं जिन्हें हम कभी नहीं चाहते थे.”
उन्होंने Governmentी बंद को “शूमर शटडाउन” बताते हुए कहा कि डेमोक्रेट एक बड़ी गलती कर रहे हैं. बता दें कि अमेरिका में 1 अक्टूबर से शटडाउन शुरू हुआ है, जिसका असर Governmentी कामकाजों पर भी हुआ है. यह सात सालों में पहली बार हुआ है. इससे पहले भी ट्रंप Government के कार्यकाल में शटडाउन हुआ था, जो 35 दिनों तक चला. यह इतिहास का सबसे लंबा शटडाउन था.
President ट्रंप ने यह भी कहा कि उनकी Government यह सुनिश्चित कर रही है कि अमेरिकी सैनिकों को उनका वेतन मिले. उन्होंने 11 अक्टूबर को अमेरिकी सैनिकों को वेतन दिलाने का वादा किया था.
उन्होंने रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ को निर्देश दिया कि वे संघीय Government के बंद के बीच 15 अक्टूबर को सैनिकों को उनका वेतन सुनिश्चित करने के लिए “सभी उपलब्ध धन का उपयोग” करें.
President ट्रंप ने 11 अक्टूबर को ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में लिखा, “हमने ऐसा करने के लिए धनराशि की पहचान कर ली है, और हेगसेथ इसका उपयोग हमारे सैनिकों को भुगतान करने के लिए करेंगे.”
अमेरिकी President ने मिडिल ईस्ट में युद्ध खत्म होने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि मिडिल ईस्ट में युद्ध समाप्त हो गया है.
बता दें कि अमेरिकी President मिस्र में आयोजित इस समिट में शामिल होने से पहले इज़रायल का दौरा करेंगे. हालांकि, अमेरिकी President का यह दौरा महज 4 घंटे का होगा, लेकिन इस दौरान वह इजरायल के Prime Minister बेंजामिन नेतन्याहू से मिलेंगे और वहां की संसद, नेसेट को संबोधित कर सकते हैं.
–
केके/डीएससी
You may also like
बीसलपुर बांध दीपावली तक छलकने की उम्मीद, 81वें दिन भी पानी की निकासी जारी
बॉक्स ऑफिस पर Kantara Chapter 1 का तांडव! तोड़ डाले 100 साल की सभी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के रिकॉर्ड, जाने ताजा कलेक्शन
दिवाली 2025 पर बन रहे शुभ त्रिग्रही योग में बदल जायेगी इन 5 राशियों की किस्मत! बरसेगी अपार संपत्ति और सफलता, वीडियो में जाने सम्पूर्ण भाग्यफल
बलात्कार के बाद गर्भवती हुई नाबालिग, बच्चा पैदा होने पर आरोपी छीन ले गया, पुलिस रही मौन
लम्बी है हार्दिक पांड्या की अफेयर लिस्ट! माहिका शर्मा स पहले इन हसीनाओं संग जुड़ चुका है नाम, यहाँ देखिए पूरी लिस्ट