नई दिल्ली, 13 अप्रैल . इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स के सामने शनिवार को रिकॉर्ड जीत दर्ज की. पंजाब किंग्स के 246 रनों का टारगेट सनराइजर्स हैदराबाद ने 9 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया. इसी के साथ ही हैदराबाद ने आईपीएल के इतिहास में दूसरे सबसे बड़े रन चेज को अंजाम दिया. लेकिन, इस शानदार चेज के बावजूद आईपीएल का एक बड़ा रिकॉर्ड महज छह बाउंड्री से टूट नहीं पाया.
दरअसल, आईपीएल के इतिहास में सबसे बड़े रन चेज का रिकॉर्ड पंजाब किंग्स के नाम है. पंजाब किंग्स ने साल 2024 में कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान में केकेआर के 262 रनों का लक्ष्य 8 विकेट शेष रहते पूरा कर लिया था. इस हाई स्कोरिंग मैच में दोनों टीमों की ओर से रनों की बरसात देखने को मिली थी. इस मैच में 500 से अधिक रन बने थे. इस मैच में दोनों टीमों की ओर से चौके-छक्के की आंधी देखने को मिली. पंजाब किंग्स और केकेआर के बल्लेबाजों की ओर से इस मैच में कुल 79 चौके-छक्के लगे.
वहीं, 2025 में पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मैच में दोनों टीमों की ओर से कुल 74 चौके-छक्के लगे हैं. अगर छह बाउंड्री और लग जाती तो यह आईपीएल के इतिहास में एक मैच में सबसे ज्यादा चौके-छक्के लगने का जबरदस्त रिकॉर्ड बन जाता.
बता दें कि पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच में पंजाब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 245 रन बनाए. टीम की ओर से 34 चौके-छक्के लगाए गए. वहीं, 256 रनों का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर लक्ष्य को 8 विकेट रहते हासिल कर लिया.
सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने इस रन चेज में 40 चौके-छक्के जड़ दिए. सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने शानदार शतक लगाया. शर्मा ने 55 गेंदों में 141 रनों की पारी खेली. अभिषेक ने पारी के दौरान मैदान के चारों तरफ शॉट्स खेले. पारी के दौरान उनके बल्ले से 14 चौके और 10 गगनचुंबी छक्के भी आए. वहीं, उनके साथ ट्रेविस हेड ने भी तूफानी पारी खेली. हेड ने 37 गेंदों में 66 रन बनाए. हेड की पारी के दौरान 12 चौके-छक्के आए.
–
डीकेएम/एएस
The post first appeared on .
You may also like
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के बोर्ड ने वारबर्ग, एडीआईए से 7,500 करोड़ रुपये का फंड जुटाने की मंजूरी दी
नेशनल हेराल्ड मामला : गुजरात में भाजपा का 'हल्ला बोल', सोनिया-राहुल के खिलाफ प्रदर्शन
Samsung Galaxy M56 5G Launched in India With 50MP Camera, Slim 7.2mm Design: Price and Key Features
सागरिका घाटगे और कार्तिक आर्यन की पुरानी तस्वीर में छिपा एक खास संदेश
क्या है कैटी पेरी का अंतरिक्ष मिशन? जानें इस ऐतिहासिक यात्रा के बारे में!