Lucknow, 29 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने Wednesday को कहा कि कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल फर्जी मतदाताओं का सहारा लेकर चुनाव कराना चाहते हैं, जिसका चुनाव आयोग ने प्रतिकार किया है. आयोग ने सभी फर्जी मतदाताओं को चिन्हित करने के मकसद से मतदाता पुनरीक्षण की प्रक्रिया शुरू की है.
बृजेश पाठक ने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण के तहत फर्जी मतदाताओं को चिन्हित किया जा रहा है और केवल उसी को मतदान का अधिकार दिया जा रहा है, जो इसके योग्य है. मेरा सीधा सा सवाल है कि इसमें गलत क्या है.
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ने कहा कि अगर इसके बावजूद कांग्रेस या अन्य विपक्षी दल इसका विरोध कर रहे हैं, तो इससे साफ जाहिर हो रहा है कि इन लोगों को अपनी संभावित हार का डर है, क्योंकि आज की तारीख में प्रदेश की जनता इस बात को भलीभांति जान चुकी है कि कांग्रेस या अन्य विपक्षी दलों को हमारे विकास से कोई लेना देना नहीं है. ये लोग सिर्फ अपने हितों के बारे में ही सोचते हैं, लेकिन अब इस तरह की स्थिति को किसी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है.
उन्होंने कहा कि आज की तारीख में देश के लोग Prime Minister की जनकल्याणकारी नीतियों से खुश हैं, क्योंकि हमारी Government हमेशा से ही प्रदेश के लोगों के हितों को प्राथमिकता देती आई है. हमारी Government ने आज तक देश के लोगों के हितों से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया है और न ही कभी करेगी.
साथ ही, उन्होंने उत्तर प्रदेश का जिक्र करते हुए कहा कि हमारा प्रदेश देश में सर्वश्रेष्ठ राज्य बनने की दिशा में पूरी तरह से अग्रसर है, क्योंकि हमारी Government ने हमेशा से ही सूबे की जनता के हितों को तरजीह दी है. यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा कि आज की तारीख में उत्तर प्रदेश की चर्चा पूरे देश में हो रही है. हर किसी की जुबान पर आपको सिर्फ उत्तर प्रदेश के विकास का जिक्र मिलेगा.
उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब सत्ता में भागीदारी की बात आती है, तो इन्हें अपने परिवार के सदस्यों के अलावा और कोई नजर नहीं आता है. जिनका हिस्सा अखिलेश यादव खा रहे हैं, उनका हिस्सा क्या उन्होंने सुनिश्चित किया है? आज की तारीख में प्रदेश की जनता इस बात को भलीभांति समझ रही है कि भाजपा सबका साथ और सबका विकास के सिद्धांत पर काम करती है. हमारी Government जन-जन को जोड़ने का काम कर रही है. केवल भाजपा ही एकमात्र पार्टी है जो गरीब कल्याण के माध्यम से लोगों को गरीबों से वंचित करने का काम कर रही है.
वहीं, महागठबंधन की ओर से बिहार विधानसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी किया गया है, लेकिन इसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी को नहीं बुलाया गया. इस पर बृजेश पाठक ने कहा कि यह इंडिया गठबंधन का आतंरिक मामला है. इस पर अगर उनसे सवाल किया जाएगा, तो बेहतर रहेगा. फिलहाल, राजग गठबंधन बिहार में प्रचंड बहुमत के साथ वापसी कर रहा है. बिहार की जनता का विश्वास नीतीश कुमार के साथ है.
–
एसएचके/वीसी
You may also like

मात्रˈ 1 दिन में मिर्गी का अचूक रामबाण उपाय जिससे आपको जिंदगीभर मिर्गी और लकवा नही होगा जानकारी आगे बढ़ा कर लोगो का भला करे﹒

च्युइंगम निगलने के स्वास्थ्य पर प्रभाव: जानें क्या होता है

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) 30 अक्टूबर 2025 : आज कार्तिक शुक्ल अष्टमी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त का समय

पाकिस्तान की वायरल लड़कियों की कहानी: कहां हैं दानानीर और आयशा?

कब्ज़ˈ और खांसी से लेकर छोटे – मोटे घरेलु नुस्खे इस जानकारी को शेयर करके आगे भी बढ़ने दे ताकि आपके मित्र भी इसका लाभ ले सके﹒




