jaipur, 6 अक्टूबर . Rajasthan के Chief Minister भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली भाजपा Government ने jaipur के सवाई मानसिंह (एसएमएस) अस्पताल में हुए हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. भजनलाल कैबिनेट मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए की मुआवजा राशि देगी.
Chief Minister भजनलाल ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके घटना पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने भरोसा दिलाया कि Government पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है.
Chief Minister ने लिखा, “सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में आग लगने की दुखद घटना ने सभी को व्यथित किया है. सभी मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश जारी किए गए हैं. इस हृदयविदारक क्षण में प्रदेश Government शोकाकुल परिवारों के साथ खड़ी है.”
Chief Minister ने घटना की जांच करने के आदेश दिए हैं. उन्होंने इस दुर्घटना की विस्तृत जांच के लिए चिकित्सा विभाग के आयुक्त इकबाल खान की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया है.
कमेटी में अतिरिक्त निदेशक (अस्पताल प्रशासन, राजमेस) मुकेश कुमार मीणा, मुख्य अभियंता (राजमेस) चंदन सिंह मीणा, मुख्य अभियंता (विद्युत, पीडब्ल्यूडी) अजय माथुर, अतिरिक्त प्रधानाचार्य (एसएमएस मेडिकल कॉलेज) डॉ. आरके जैन और मुख्य अग्निशमन अधिकारी (नगर निगम, jaipur) शामिल हैं.
कमेटी को आग लगने के कारणों, अस्पताल प्रबंधन की अग्निशमन व्यवस्था, मरीजों की सुरक्षा और निकासी प्रक्रिया की जांच करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सुझाव देने का निर्देश दिया गया है.
आदेश के अनुसार, कमेटी को घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद एक विस्तृत रिपोर्ट राज्य Government को सौंपनी होगी.
विपक्षी नेताओं ने भी हादसे पर चिंता व्यक्त की और मृतकों के प्रति संवेदना जताई. कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, “हमारी संवेदनाएं सभी के साथ हैं. Rajasthan के प्रसिद्ध अस्पताल में हुई इतनी बड़ी घटना गंभीर चिंता का विषय है.”
–
एससीएच/एबीएम
You may also like
सड़क सुरक्षा पर अभियान में डीटीओ ने वसूला 1.01 लाख का जुर्माना
हो गई है गैस तो तुरंत पी` लें इस एक मसाले का पानी निकल जाएगी पेट में भरी सारी हवा महसूस होगा हल्का
खाने हैं रोज ताजे मशरूम तो 15` दिन में इन 2 चीजों से घर में उगा डालिए कुकुरमुत्ता
10 को तुम्हारी सगाई है आ जाना…` पिता ने कार्ड भेजा तो सहम गई बेटी, सच्चाई के पीछे छुपा था भाई का कांड
वन अधिकार को लेकर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे ग्रामीण