बीजिंग, 16 अप्रैल . चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग की मलेशिया यात्रा के अवसर पर चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) ने 15 अप्रैल को मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में मलाय संस्करण का कार्यक्रम “शी चिनफिंग के पसंदीदा कालजयी उद्धरण” जारी किया. मलेशिया के राजनीतिक, आर्थिक, सांस्कृतिक, मीडिया और शैक्षिक जगतों के 200 से अधिक मेहमानों ने लॉन्च समारोह में भाग लिया.
इस मौके पर मलेशिया के प्रथम उप प्रधानमंत्री जाहिद ने बधाई संदेश भेजा. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम मलेशिया और चीन के बीच बढ़ते सांस्कृतिक और मीडिया आदान-प्रदान और सहयोग का एक और महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. सीएमजी हमेशा देशों के बीच समझ बढ़ाने का पुल और सूत्र है. विश्वास है कि वर्तमान सहयोग से दोनों देशों के बीच दीर्घकालीन मित्रवत संबंध मजबूत होंगे.
वहीं, सीएमजी के महानिदेशक शन हाईश्योंग ने राष्ट्रपति शी चिनफिंग के हवाले से कहा कि चीन और मलेशिया समुद्र पार अच्छे पड़ोसी हैं, समान विचारधारा वाले अच्छे मित्र हैं और साथ मिलकर विकास में अच्छे साझेदार भी हैं.
शन हाईश्योंग ने आगे कहा कि दोनों देशों के नेताओं के नेतृत्व में चीन और मलेशिया ने देशों के बीच पारस्परिक उपलब्धि और समान जीत वाले सहयोग का मॉडल स्थापित किया. सीएमजी के कार्यक्रम “शी चिनफिंग के पसंदीदा ऐतिहासिक उद्धरण” में शी चिनफिंग के अहम भाषण में शामिल क्लासिक उद्धरण चुने गए. यह चीनी सभ्यता और चीनी शैली वाला आधुनिकीकरण समझने के लिए खिड़की है.
बताया जाता है कि मलाय संस्करण का कार्यक्रम “शी चिनफिंग के पसंदीदा कालजयी उद्धरण” 15 अप्रैल से मलेशिया के राष्ट्रीय रेडियो और टीवी स्टेशन आदि मुख्य मीडिया में जारी हो चुका है. मलेशिया की कई मीडिया संस्थाओं ने संबंधित रिपोर्टें कीं.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post first appeared on .
You may also like
मथुरा में महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला, सहेली हिरासत में
कद्दू की खेती: साल भर में दो बार कमाई का सुनहरा मौका
पाकिस्तान में सेना का बड़ा ऑपरेशन: 30 आतंकवादी ढेर, हथियार बरामद
कमांडोज क्यों नहीं पहनते अंडरवियर? जानें इसके पीछे की रोचक कहानी
18 अप्रैल को इन राशि वालो को मिल सकता है पारिवारिक से आर्थिक लाभ