बीजिंग, 6 अप्रैल . चीनी मशीनरी एवं इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद आयात-निर्यात वाणिज्य संघ ने 5 अप्रैल को एक बयान जारी कर अमेरिका के कथित पारस्परिक शुल्क का डटकर विरोध किया और अमेरिका से फौरन एकतरफा कार्रवाई बंद कर वार्ता से मतभेद हल करने का अनुरोध किया.
बयान में कहा गया है कि ऐसी एकतरफा व्यापार संरक्षणवादी कार्रवाई न सिर्फ अंतर्राष्ट्रीय व्यापार नियमों के विरुद्ध है, बल्कि वैश्विक आर्थिक और व्यापारिक व्यवस्था को गंभरीता से गड़बड़ बनाएगी, उद्यमों और उपभोक्ताओं के हितों को नुकसान पहुंचाएगी और वैश्विक व्यवसाय श्रृंखला तथा आपूर्ति श्रृंखला की स्थिरता को बर्बाद करेगी.
चीनी मशीनरी एवं इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद आयात-निर्यात वाणिज्य संघ ने चीन सरकार द्वारा राष्ट्रीय हितों और उद्यमों के हितों की सुरक्षा के लिए उठाए गए सभी कदमों का समर्थन करता है. चीन सरकार के नेतृत्व में चीनी मशीनरी एवं इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद आयात निर्यात जगत को बाहरी खतरे और चुनौती का सामना करने में विश्वास और दक्षता है.
बयान में अपील की गई है कि वर्तमान स्थिति के समक्ष सभी सदस्य उद्यम और इस व्यवसाय के सभी सहयोगी एकजुट होकर खुलेपन और साझी जीत के अंतर्राष्ट्रीयकरण पर कायम रहकर सक्रियता से विदेश व्यापार की रणनीति का समायोजन करेंगे और बाजार की विविधता का विस्तार कर विदेश व्यापार के उन्नयन को गति देंगे. चीनी मशीनरी एवं इलेक्ट्रॉनिक आयात-निर्यात वाणिज्य संघ उद्यमों का समर्थन और सेवा करने की पूरी कोशिश करेगा.
(साभार—-चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एकेजे/
The post first appeared on .
You may also like
गिल या सूर्या नहीं इस सूरमा को चुना कपिल देव ने भारत का वाइट बॉल कप्तान, कहा- यह मेरी पसंद है
हमीरपुर में यमुना पुल पर डंपर ने बाइक सवारों को रौंदा, सौ मीटर तक घसीटता ले गया, दो लोगों की दर्दनाक मौत
क्या आप जानते हैं? तला हुआ लहसुन खाने से 4 घंटे के भीतर युवतियों के शरीर में क्या होता है? ⁃⁃
नैनीताल में ऑनलाइन पता चल जाएगी पार्किंग की स्थिति
किस्मत का खेल! आईपीएल से हुए थे हैरी ब्रूक बैन, अब इंग्लिश टीम की संभालेंगे कमान