Patna, 11 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन के भीतर सीट बंटवारे को लेकर स्थिति अभी साफ नहीं हो पाई है. वाम दलों खासकर भाकपा (माले) की सीटों को लेकर सबसे अधिक विवाद सामने आ रहा है. हालांकि कांग्रेस सांसद मनोज कुमार ने कहा कि हम मजबूती से खड़े हैं.
राजद सूत्रों के अनुसार, वाम दलों को कुल 31 सीटें देने का प्रस्ताव दिया गया है, जिसमें भाकपा (माले) को 19, सीपीएम को 4 और सीपीआई को 8 सीटें ऑफर की गई हैं, लेकिन भाकपा (माले) 30 सीटों पर चुनाव लड़ने की अपनी पुरानी मांग पर अब भी अड़ी है.
सीटों को लेकर लगातार समन्वय समिति की बैठकें हो रही हैं, लेकिन अब तक सहमति नहीं बन पाई है. राजद के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि कई दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन भाकपा (माले) को मनाने में सफलता नहीं मिली है. इसी खींचतान के बीच सीपीएम ने भी दो सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं, जिससे संकेत मिल रहा है कि सब कुछ पूरी तरह सहज नहीं है.
Patna में बातचीत करते हुए भाकपा (माले) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि बातचीत जारी है और हम चाहते हैं कि हम ज्यादा जिलों और ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ें.
उन्होंने कहा, “इंडिया ब्लॉक को खड़ा करने में भाकपा (माले) की अहम भूमिका रही है. हम चाहते हैं कि इंडिया ब्लॉक को बहुमत मिले और उस बहुमत में माले को भी उचित हिस्सेदारी मिले.”
दीपांकर ने आगे कहा कि पिछले चुनावों में माले का स्ट्राइक रेट अच्छा रहा था, लेकिन इस बार सिर्फ स्ट्राइक रेट नहीं, बल्कि टीमवर्क भी अहम होगा.
उन्होंने चुनाव को क्रिकेट से जोड़ते हुए कहा, “यह चुनाव टी-20 मैच नहीं है, यह टेस्ट मैच है. हर सेगमेंट में अच्छा प्रदर्शन करना होगा. चाहे वह शाहाबाद हो या कोई और इलाका, हर जगह टीमवर्क दिखाना होगा.”
सीटों को लेकर चल रही खींचतान पर कांग्रेस सांसद मनोज कुमार ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि सिर्फ इंडिया गठबंधन की सीटों की बात न करें, बल्कि एनडीए की भी हालत पर नजर डालें.
उन्होंने कहा, “हमारा असली मुद्दा है बिहार को 20 साल की बदहाली से कैसे निकाला जाए. Chief Minister या उपChief Minister कौन बनेगा, ये अहम नहीं है. सबसे जरूरी है महागठबंधन की जीत.”
मनोज कुमार ने भरोसा दिलाया कि इंडिया ब्लॉक में कोई खींचतान नहीं है. उन्होंने कहा, “सीईसी की बैठक में कुछ सीटों पर उम्मीदवार तय हो चुके हैं और बाकी पर भी जल्द फैसला हो जाएगा. हम मजबूती से खड़े हैं. इस बार बिहार की जनता बदलाव के लिए वोट करने जा रही है.”
–
वीकेयू/वीसी
You may also like
समाज सेवा और राजनीतिक सेवा के जरिए जेपी को होगी श्रद्धांजलि : यदुनाथ
स्वदेशी के नाम पर भाजपा रच रही ढोंग : राकेश
एक दिन की थानेदार छात्रा स्नेहा बोली यह क्षण मेरे लिए गर्व और आत्मविश्वास से भरा हुआ
हरिश्चंद्र वंशीय रस्तोगी महिला शाखा सखी के दीपावली उत्सव में डांडिया की धूम
पंच परिवर्तन आधारित है संघ का पथ संचलन: जिला कार्यवाह