कोलंबो, 15 अक्टूबर . महिला विश्व कप में Wednesday को कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में Pakistan और इंग्लैंड के बीच खेले गए मैच में बारिश की वजह से Pakistan इंग्लैंड को हराने का मौका चूक गई. इससे Pakistan की कप्तान फातिमा सना निराश नजर आईं.
मैच के बाद फातिमा ने कहा, “यह वो दिन था जब हम उन्हें हरा सकते थे. यह पिच तेज गेंदबाजों के लिए अच्छी थी. मैंने इस पिच पर कई प्रदर्शन देखे हैं, इसलिए मुझे पता था कि यह तेज गेंदबाजों के लिए मददगार होगी. मैंने बस सही जगह पर गेंदबाजी करने और स्टंप्स को निशाना बनाने की कोशिश की. लेकिन अगर हम मैच जीत जाते तो मुझे ज्यादा खुशी होती.”
फातिमा ने अपने शीर्ष क्रम की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि मुनीबा और ओमैमा ने अच्छी बल्लेबाजी की. पिछले दो मैचों में, हमने गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया था. हमें बस अपनी बल्लेबाजी में सुधार करने की जरूरत है. उम्मीद है कि हम ऐसा करेंगे.
इंग्लैंड की कप्तान नैट साइवर-ब्रंट ने कहा, “उनकी टीम शुरुआती दौर में ही हार गई. Pakistan ने शानदार गेंदबाजी की. फातिमा और डायना ने बेहतरीन गेंदबाजी की और हमारे लिए मैच में बने रहना मुश्किल कर दिया. बारिश के कारण ब्रेक लग गया. मुझे लगा कि चार्ली और एम ने आखिरी छह ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी की जिससे हम उस स्कोर तक पहुंच पाए. हम अच्छा नहीं खेले. हमें नए मैदानों और परिस्थितियों के साथ जल्दी से तालमेल बिठाना होगा.”
बारिश से प्रभावित मैच को 50 की जगह 31 ओवर का किया गया था. 31 ओवर में इंग्लैंड ने 9 विकेट पर 133 रन बनाए थे. डकवर्थ लुईस नियम के तहत Pakistan को 113 का लक्ष्य दिया गया था. Pakistan ने बिना किसी नुकसान के 6.4 ओवर में 34 रन बना लिए थे, तभी बारिश फिर शुरू हो गई. काफी देर तक इंतजार के बाद अंपायरों ने दोनों टीमों में 1-1 अंक बांटते हुए मैच रद्द कर दिया.
Pakistan के पास विश्व कप में पहली जीत दर्ज करने का मौका था. टीम पूर्व के अपने तीन मैच हार चुकी है. इस मैच के रद्द होने के बाद Pakistan के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना बेहद कम हो गई है.
–
पीएके
You may also like
Territorial Army Rally 2025: यूपी, बिहार समेत इन राज्यों में होने जा रही है टेरिटोरियल आर्मी भर्ती रैली, सेव कर लें डेट्स
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी के पद पर प्रोन्नत हुए संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक) हरिओम
वाराणसी के शहरी सीएचसी दुर्गाकुंड ने प्रदेश में हासिल किया आठवां स्थान
IND vs AUS: Rohit Sharma के पास ऑस्ट्रेलिया की धरती पर इतिहास रचने के करीब, खास रिकॉर्ड लिस्ट में हुए शामिल
अचानक सड़क पर मगरमच्छ दिखने से राहगीरों में मचा हड़कंप