New Delhi, 3 सितंबर . कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने एनडीए पर आरोप लगाते हुए कहा कि इनके पास बिहार विधानसभा चुनाव में लड़ने के लिए कोई मुद्दा नहीं है. इसलिए घुसपैठिए का मुद्दा बनाकर चुनाव जीतने का प्रयास किया जाएगा.
से बातचीत में कांग्रेस सांसद ने केंद्रीय गृह मंत्रालय और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ‘घुसपैठिए’ के मुद्दे को बार-बार उठाकर बिहार विधानसभा चुनाव में वोटों का ध्रुवीकरण करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने सवाल उठाया कि अगर घुसपैठिए बिहार तक पहुंच रहे हैं, तो इसके लिए गृह मंत्रालय जिम्मेदार है, जो इस मुद्दे पर चुप्पी साधे रहता है.
अनवर ने यह भी दावा किया कि बांग्लादेश की प्रति व्यक्ति आय भारत से अधिक है, इसलिए वहां से घुसपैठ का कोई तर्कसंगत कारण नहीं बनता है.
जम्मू-कश्मीर का राज्य दर्जा बहाल करने के नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला के बयान पर कहा कि फारूक अब्दुल्ला 100 प्रतिशत सही हैं. वहां के लोगों को दरकिनार कर दिया गया है. भारत के इतिहास में पहली बार किसी राज्य को केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने वादा किया था कि जल्द ही पूर्ण राज्य का दर्जा दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया है. कश्मीर को लेकर जो हाल-फिलहाल में फैसले लिए गए, वहां के लोगों को इसमें शामिल नहीं किया गया.
पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले पर उन्होंने कहा कि किसी भी नेता का अपमान बर्दाश्त नहीं है. चाहे बात पीएम मोदी की हो या फिर दूसरे किसी नेता की. उन्होंने सवाल उठाया कि जब बात पीएम मोदी की आती है तो अपमान शब्द का इस्तेमाल हो रहा है, लेकिन जब राहुल गांधी समेत कांग्रेस के अन्य नेताओं के लिए भाषा की मर्यादा टूटती है तो भाजपा की ओर से माफी क्यों नहीं आती?
जीएसटी काउंसिल की बैठक पर उन्होंने कहा कि पूरा विपक्ष मांग कर रहा है जीएसटी घटाई जाए. राहुल गांधी ने इसे ‘गब्बर सिंह टैक्स’ कहा था, जो बिल्कुल सही था. जीएसटी टैक्स से बेरोजगारी, महंगाई बढ़ गई है.
उन्होंने कहा कि जीएसटी में सुधार होता है तो बड़ी बात होगी.
पश्चिम बंगाल के संदर्भ में उन्होंने कहा कि कानून को कोई भी तोड़ता है तो कार्रवाई होनी चाहिए, चाहे व्यक्ति किसी भी राजनीतिक दल से जुड़ा हुआ हो.
–
डीकेएम/एएस
You may also like
Galaxy S25 FE लॉन्च से पहले Samsung Galaxy S22 Ultra 5G पर ₹40,500 की बड़ी छूट
Jio Bharat V3 में क्या है खास? कीमत, कैमरा और बैटरी की पूरी डिटेल
चीन की 'विक्ट्री डे परेड' में पुतिन से लेकर शहबाज़ शरीफ़ तक गए, पीएम मोदी क्यों नहीं हुए शामिल?
दाग-धब्बों से छुटकारा पाने का सबसे आसान तरीका, आज ही ट्राई करें!
अगर डॉलर और रुपया हो जाएं बराबर, तो ये चीजें मिलेंगी इतनी सस्ती कि आप यकीन नहीं कर पाएंगे