Mumbai , 31 अक्टूबर . सिनेमा जगत में अपने अभिनय से लोगों के दिलों में राज करने वाली Actress शबाना आजमी ने Friday को अपने दो रतन से फैंस को मिलवाया.
Actress ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें उनके साथ फरहान अख्तर और उनके भतीजे नजर आ रहे हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “मेरे दो अनमोल रतन, फरहान अख्तर और मेरे भतीजे, सागर आर्या.”
पोस्ट शेयर करने के बाद शबाना के इंडस्ट्री के दोस्तों और साथी कलाकारों ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और कमेंट सेक्शन में प्यार की बौछार कर दी. कई लोगों ने हार्ट और फायर के इमोजी कमेंट किए.
फरहान अख्तर शबाना आजमी के सौतेले बेटे हैं. शबाना आजमी ने जावेद अख्तर से 1984 में शादी की थी. जावेद की पहली शादी हनी ईरानी से हुई थी, जिनसे उन्हें दो बच्चे—जोया अख्तर और फरहान अख्तर हैं. शादी के बाद शबाना ने दोनों को सगे बच्चों से भी ज्यादा प्यार दिया. शबाना अक्सर social media पर बच्चों के साथ फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं.
Actress का करियर काफी शानदार रहा है. उन्होंने साल 1974 में फिल्म अंकुर से Bollywood डेब्यू किया. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया. Actress को पद्म श्री (1988) और पद्म भूषण (2012) से भी सम्मानित किया गया है.
Actress को पिछली बार स्क्रीन पर क्राइम थ्रिलर ‘डब्बा कार्टेल’ में देखा गया था. हितेश भाटिया द्वारा निर्देशित इस सीरीज में अंजलि आनंद, ज्योतिका, साई ताम्हणकर, शालिनी पांडे, जीशु सेनगुप्ता, लिलेट दुबे, भूपेंद्र जादावत और गजराज राव जैसे कलाकार शामिल थे.
Actress जल्द ही राजकुमार संतोषी के अपकमिंग एक्शन ड्रामा ‘लाहौर 1947’ में दिखाई देंगी. आमिर खान प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित इस फिल्म में सनी देओल, प्रीति जिंटा, अली फजल और करण देओल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.
–
एनएस/वीसी
You may also like
 - जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने भारत की युवा शक्ति को बताया बेहद महत्वपूर्ण
 - Mumbai Hostage: सिरफिरे ने अमीर के बच्चों का अलग रखा और...दादी ने बताई पवई बंधक कांड की खौफनाक कहानी
 - उत्तर प्रदेश: फर्जी जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, ग्राम पंचायत अधिकारी समेत पांच आरोपी गिरफ्तार
 - हार के बाद भड़के कप्तान, Suryakumar Yadav ने इन पर फोड़ा हार का ठीकरा, अभिषेक के बारे में दिया चौकाने वाला बयान
 - VIDEO: वरुण चक्रवर्ती की माइंड गेम में फंसे टिम डेविड, 1 रन पर इस तरह ध्यान भटकाकर शिकार बनाया मिस्ट्री स्पिनर ने




