शिमकेंट, 19 अगस्त . पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली शूटर मनु भाकर ने कजाकिस्तान के शिमकेंट में खेली जा रही एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप में 10 मीटर महिला एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है.
मनु भाकर ने आठ महिलाओं के फाइनल में 219.7 अंक हासिल किए. वह कोरिया की यांग जिन (241.6) के बाद तीसरे स्थान पर रहीं. गोल्ड मेडल कियानके मा (243.2) ने हासिल किया.
इससे पहले 60 शॉट के क्वालिफिकेशन राउंड में मनु ने तीसरा स्थान हासिल किया था. उन्होंने शीर्ष आठ में जगह बनाई थी.
पहले दिन कपिल बैंसला ने जूनियर पुरुष एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीता था. इसके बाद भारत ने दो स्वर्ण और तीन रजत पदक जीते.
अनमोल जैन, सौरभ चौधरी और आदित्य मालरा ने Monday को पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में रजत पदक जीतकर एशियाई चैंपियनशिप में भारत की पदक तालिका में पहला स्थान हासिल किया.
भारतीय तिकड़ी ने 1,735-52x अंक हासिल किए और पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के हू काई, चांगजी यू और यिफान झांग से पीछे रहे, जिन्होंने 1,744-51x अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता.
Monday को, गिरीश गुप्ता ने 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष युवा स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता. इससे भारत ने प्रतियोगिता के पहले दिन का समापन जीत के साथ किया. 17 वर्षीय इस खिलाड़ी ने फाइनल में 241.3 अंक हासिल किए और भारत के ही देव प्रताप से आगे रहे. 14 वर्षीय खिलाड़ी ने 238.6 अंक हासिल कर रजत पदक जीता.
एशियाई प्रतियोगिता के लिए भारतीय सीनियर निशानेबाजी दल में 35 सदस्य शामिल हैं, जो 15 स्पर्धाओं में पदक के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे. वहीं, 129 जूनियर निशानेबाज भाग ले रहे हैं.
–
पीएके/एबीएम
You may also like
चीन में स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या लगभग 1.6 करोड़
ओडिशा: दिदाई समुदाय की छात्रा ने नीट परीक्षा में पाई सफलता, डॉक्टर बनकर अपने क्षेत्र की करना चाहती हैं सेवा
हेमंत सरकार ने गरीबों को छत नहीं, दिया अधूरा सपना : प्रतुल
अवैध खनन माफियाओं के इशारे पर हुई सूर्या हांसदा की हत्या : आदित्य
रिम्स टू की प्रस्तावित जमीन पर 24 को हल चलाएंगे चंपाई