New Delhi, 29 सितंबर . एशिया कप 2025 के ट्रॉफी वितरण विवाद पर पूर्व Pakistanी स्पिनर दानिश कनेरिया ने अपनी राय रखी है. कनेरिया के मुताबिक, अगर मोहसिन नकवी Pakistan Government से सीधे तौर पर जुड़े होने के बजाय सिर्फ एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के अध्यक्ष होते, तो टीम इंडिया उनसे ट्रॉफी स्वीकार कर लेती.
India ने खिताबी मुकाबले में Pakistan को 5 विकेट से हराया, जिसके बाद टीम ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) प्रमुख नकवी से ट्रॉफी स्वीकारने से इनकार कर दिया. नकवी Pakistan क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष होने के साथ Pakistan के गृह मंत्री भी हैं.
कनेरिया ने से कहा, “मोहसिन नकवी Pakistan Government में संघीय मंत्री हैं. अगर वह सिर्फ एसीसी प्रमुख या पीसीबी प्रमुख होते, तो India उनसे ट्रॉफी स्वीकार कर लेता, लेकिन चूंकि वह सीधे तौर पर Pakistan Government से जुड़े हैं, इसलिए भारतीय खिलाड़ी उनसे दूर रहे.”
पूर्व लेग स्पिनर ने सुझाव दिया है कि नकवी को स्टेज से हट जाना चाहिए था. इसके बजाय किसी अन्य अधिकारी को समारोह की जिम्मेदारी सौंपनी चाहिए थी. उन्होंने कहा, “मोहसिन को यह काम किसी और को सौंप देना चाहिए था. उनके कई ‘चेले’ वहां जरूर मौजूद रहे होंगे.”
उल्लेखनीय है कि India ने Sunday को Dubai में खेले गए खिताबी मुकाबले में Pakistan के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज की.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, समारोह से पहले भारतीय टीम प्रबंधन ने अमीरात क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष खालिद अल जरूनी से पुरस्कार प्राप्त करने की इच्छा जताई थी, लेकिन नकवी ने इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया.
काफी देरी बाद जब पुरस्कार वितरण समारोह शुरू हुआ, तो भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव, सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा ने मंच पर मौजूद अन्य गणमान्य व्यक्तियों से अपने-अपने पुरस्कार प्राप्त किए. जब नकवी मंच पर आए, तो भारतीय टीम ने स्पष्ट कर दिया कि वह उनसे पुरस्कार स्वीकार नहीं करेंगे. कुछ देर बाद, एशिया कप ट्रॉफी को आयोजन स्थल से हटा दिया गया, जिससे टीम इंडिया को पुरस्कार नहीं मिला.
–
आरएसजी
You may also like
शरीर में गाँठ किसी भी तरह की` हो या फोड़े-फुंसी हो; इन सब के रामबाण घरेलु उपाय
अब चूहे आपके घर में कभी नहीं` घुसेंगे – जानिए चूहे भगाने का अब तक का सबसे कारगर और रामबाण देसी उपाय एक बार आज़माकर देखिए
"Dussehra 2025" दशहरा के दिन पूजा के समय करें इन मंत्रों का जप, शत्रुओं से मिलेगी मुक्ति
रास्ते में पड़ा मिला जेम क्वालिटी का लगभग 25 लाख का हीरा, गरीब की किस्मत चमकी
देश में यहां स्थित है दुनिया का पहला गायत्री मंदिर, यहां लिखे हैं 2400 करोड़ हस्तलिखित गायत्री मंत्र, वीडियो देख आंखों पर नहीं होगा यकीन