Ahmedabad, 23 सितंबर . सीबीआई मामलों की विशेष अदालत (Ahmedabad) ने Tuesday को एक पुराने फर्जी फायर इंश्योरेंस क्लेम घोटाले में दो लोगों को दोषी ठहराते हुए 5-5 साल की कारावास और कुल 60 लाख रुपए का जुर्माना सुनाया है.
जिन दो लोगों को सजा सुनाई गई है, उनमें पहला आरोपी राशिक जे पटेल दलसानिया (मीरा केमिकल्स, जीआईडीसी पनोली, भरूच का पार्टनर है) को 5 साल की सजा और 45 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है. वहीं दूसरा दोषी संजय रमेश चित्रे (एसआर चित्रे एंड कंपनी का प्रोप्राइटर और सर्वेयर था) को 5 साल की सजा और 15 लाख रुपए का जुर्माना भरने का आदेश दिया गया है.
यह मामला 29 जून 2006 को सीबीआई की एंटी करप्शन ब्रांच, गांधीनगर द्वारा दर्ज किया गया था. सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर केस की शुरुआत हुई. आरोप था कि यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (यूआईआईसीएल) के कुछ अधिकारियों ने एक फर्जी इंश्योरेंस क्लेम को पास करने के लिए आपराधिक साजिश रची थी और 36,86,451 रुपए का गलत भुगतान किया गया.
जांच में पता चला कि मीरा केमिकल्स के कारखाने में 20 जनवरी 2002 को आग लग गई थी, जिससे बिल्डिंग, मशीनरी और केमिकल्स को भारी नुकसान पहुंचा. फर्म ने यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी में दावा किया और नुकसान का आकलन करने के लिए संजय चित्रे की फर्म को सर्वेयर नियुक्त किया गया.
सर्वेयर ने नुकसान 36,92,137 रुपए आंका और यूआईआईसीएल के ब्रांच और डिविजनल ऑफिस से जांच के बाद क्लेम को मंजूरी दे दी गई. लेकिन सीबीआई जांच में खुलासा हुआ कि क्लेम के साथ नकली बिल, फर्जी वाउचर और बनावटी दस्तावेज लगाए गए थे ताकि नुकसान को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जा सके.
सीबीआई ने 31 दिसंबर 2008 और 28 अक्टूबर 2010 को दो चार्जशीट दाखिल कीं. इन चार्जशीट्स में मीरा केमिकल्स के पार्टनर राशिक पटेल, सर्वेयर संजय चित्रे के अलावा यूआईआईसीएल के 5 अधिकारी भी आरोपी बनाए गए. इन पर धोखाधड़ी, जालसाजी, फर्जी दस्तावेज पेश करना और आपराधिक साजिश जैसे गंभीर आरोप थे.
विशेष न्यायालय में मुकदमे के दौरान 34 गवाहों की गवाही और 234 दस्तावेजों को सबूत के तौर पर पेश किया गया. कोर्ट ने राशिक पटेल और संजय चित्रे को दोषी पाया और दोनों को सजा सुनाई.
मामले में शामिल यूआईआईसीएल के सभी अधिकारियों को अदालत ने आरोपों से बरी कर दिया. वहीं, एक अन्य आरोपी चेरुकाटकोचु गोपालन की मुकदमे के दौरान मृत्यु हो गई, जिस कारण उनके खिलाफ केस समाप्त कर दिया गया.
–
वीकेयू/डीएससी
You may also like
'End of an era 45', रोहित शर्मा का 14 साल पुराना ट्वीट हुआ वायरल और भविष्यवाणी हुई सच
IND vs AUS: चैंपियंस ट्रॉफी जिताने वाले इन 5 खिलाड़ियों का कटा टीम से पत्ता, सेलेक्टर्स ने क्यों किया स्क्वाड से अचानक साफ?
दिवाली से पहले शुरू करें ये छोटे बिजनेस और बनाएं अच्छी कमाई
ICC Women's World Cup 2025: भारत बनाम पाकिस्तान, यहां देखिए Match Prediction और संभावित प्लेइंग XI
पाकिस्तान ने बेशर्मी को बनाया 'राष्ट्र गौरव'…भारत को ट्रॉफी न देने के लिए नकवी को मिलेगा गोल्ड मेडल