New Delhi, 22 अगस्त . दिल्ली विधानसभा के स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने सदन में पहली बार आयोजित होने वाली ‘ऑल इंडिया स्पीकर कॉन्फ्रेंस’ की तैयारियों की जानकारी दी है. दिल्ली विधानसभा में 24 और 25 अगस्त को ‘ऑल इंडिया स्पीकर कॉन्फ्रेंस’ का आयोजन होना है, जिसका उद्घाटन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे. स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि दिल्ली विधानसभा में वह पल ऐतिहासिक होंगे.
दिल्ली विधानसभा स्पीकर विजेंद्र गुप्ता के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में डिप्टी स्पीकर मोहन सिंह बिष्ट भी शामिल थे. उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इसका उद्घाटन करेंगे, जबकि समापन Lok Sabha अध्यक्ष ओम बिरला की ओर से किया जाएगा. 24 अगस्त को एक प्रदर्शनी का भी आयोजन होगा.
विजेंद्र गुप्ता ने बताया कि ‘ऑल इंडिया स्पीकर कॉन्फ्रेंस’ में महात्मा गांधी और विट्ठल भाई पटेल के बीच संवाद के दौर पर लिखे गए पत्रों को दिखाया जाएगा. शहीद भगत सिंह की फांसी से जुड़े दस्तावेज रखे जाएंगे. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन पत्रों को दिखाया.
उन्होंने कहा, “हमारे पास ऐसे दस्तावेज हैं जो हम इस अधिवेशन में प्रदर्शित करेंगे, जिसमें भगत सिंह की फांसी को लेकर बताया गया है कि शहीद भगत सिंह को फांसी के फंदे पर एक घंटे तक अंग्रेजों ने लटकाया था. ये दस्तावेजों में लिखा गया है कि अंग्रेजी शासन को हिलाने का काम भगत सिंह ने किया था.”
महात्मा गांधी के एक पत्र का जिक्र करते हुए विजेंद्र सिंह ने कहा, “विट्ठल भाई पटेल अपने वेतन का एक बड़ा हिस्सा हर महीने महात्मा गांधी को दिया करते थे. उस समय महात्मा गांधी साबरमती आश्रम में थे. वहां से उन्होंने विट्ठल भाई पटेल को पत्र लिखा था. जब विट्ठल भाई पटेल पैसे नहीं भेज पाते थे तब वे महात्मा गांधी को पत्र लिखकर कारण भी बताते थे.”
विधानसभा स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने इस बारे में से कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है. उन्होंने बताया कि हर कोई दलगत राजनीति से ऊपर उठकर इसका समर्थन कर रहा है.
–
डीसीएच/
You may also like
बुढापे तक रहना चाहते है जवान तो रात को रोज सेवन करेंˈ सिर्फ इस चीज का चमत्कार न हुआ तो कहना
महज ढाई मिनट में खत्म हुआ Mahindra BE 6 Batman Edition का स्टॉक, लोगों से मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स
विदेश में बैठकर ठग चला रहे 'डिजिटल अरेस्ट' का स्कैम, जानें साइबर पुलिस ने कैसे किया गिरोह का भंडाफोड़
PPF से सिर्फ सेविंग नहीं अब बनाएं करोड़ों की संपत्ति… जानिए वोˈ फार्मूला जो बदल देगा आपकी फाइनेंशियल लाइफ
द्वारका में अवैध शराब तस्करी पर बड़ी कार्रवाई, 5 हजार क्वार्टर जब्त, सप्लायर गिरफ्तार