सुल्तानपुर, 15 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में Wednesday सुबह एक लाइसेंसी पटाखा व्यवसायी के घर विस्फोट होने से हड़कंप मच गया. हादसे में आधा दर्जन लोग घायल हो गए.
सुल्तानपुर के जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के मियागंज गांव में हुई इस घटना में करीब आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है, जिनमें से तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
सूचना मिलते ही अयोध्या मंडल के आईजी प्रवीण कुमार, डीएम कुमार हर्ष और एसपी कुंवर अनुपम सिंह मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए.
जानकारी के अनुसार, मियागंज गांव के रहने वाले लाइसेंसी पटाखा व्यवसाई नजीर अहमद के घर भोर में करीब साढ़े 4 बजे तेज धमाका हुआ. धमाके की आवाज सुनकर आस-पास के लोग पहुंचे तो देखा कि घर में आग लगी हुई थी और पूरा घर मलबे में तब्दील हो गया था. स्थानीय लोगों की मदद से मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला गया और इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया.
घायलों में नजीर अहमद, उनकी पत्नी जमातुल निशा सहित परिवार के मो अनीस, नूर मोहम्मद, साहिल, सानिया बानो, खुशी, सहाना और पड़ोस के दो लोग शामिल हैं. विस्फोट इतना भीषण था कि पड़ोस के अब्दुल जमील, गुड्डू वर्मा और लक्ष्मी प्रसाद के मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं.
स्थानीय लोगों के मुताबिक, व्यवसायी के यहां कई दशकों से पटाखा बनाने का कार्य किया जा रहा था और दीपावली के चलते उन्होंने भारी मात्रा में पटाखे बनाकर रखे थे.
अयोध्या मंडल के आईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि लाइसेंस होल्डर को हिरासत में ले लिया गया है और विस्फोट के कारणों की जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया बारूद में आग लगने से यह विस्फोट हुआ है. फिलहाल भंडारण नियमों इत्यादि की जांच करवाई जा रही है और घटना की सही वजह तलाश की जा रही है.
–
एसएके/डीएससी
You may also like
राज्यस्तरीय स्कूली कबड्डी प्रतियोगिता शुरू, अंडर-14 बालक वर्ग में बोकारो ने लातेहार को हराया
हिंदू रीति रिवाज से 101 जोडों का हुआ विवाह, ईसाई धर्मावावलंबी के जोडे भी हुए एक-दूजे के
काली और छठ पूजा को लेकर समिति ने की प्रशासक से मुलाकात
बजरंग दल के डर से देश विरोधी और धर्म विरोधी शक्तियां अपने कार्य में विफल हो रही हैं : मनोज
आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश की नींव स्वस्थ नागरिक और शिक्षित युवा : उप मुख्यमंत्री शुक्ल