Next Story
Newszop

आईआईपी डेटा, फेड मिनट्स और घरेलू आर्थिक आंकड़ों से अगले हफ्ते तय होगा शेयर बाजार का रुझान

Send Push

मुंबई, 25 मई . भारतीय शेयर बाजार के लिए अगला हफ्ता काफी अहम होने वाला है. आईआईपी डेटा, फेड मिनट्स, चौथी तिमाही के नतीजे और घरेलू आर्थिक आंकड़ों पर बाजार की चाल निर्भर करेगी.

घरेलू स्तर पर 28 मई को अप्रैल का इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन इंडेक्स (आईआईपी) का डेटा जारी किया जाएगा. 30 मई को वित्त वर्ष 2024-25 की जीडीपी का प्रोविजनल डेटा और वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के जीडीपी के अनुमान जारी किए जाएंगे.

अगले हफ्ते पीसी ज्वैलर्स, बजाज हेल्थकेयर, ब्लूडार्ट, लूमैक्स इंडस्ट्रीज, पार्क होटल्स, ईआईडीपैरी, ईपैक, हिंदुस्तान कॉपर, जेके लक्ष्मी सीमेंट, 3एम इंडिया और बजाज ऑटो समेत अन्य कंपनियों की ओर से वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए जाएंगे.

अमेरिका में 28 मई को फेड मीटिंग के मिनट्स जारी किए जाएंगे. इससे यूएस की मौद्रिक नीति के बारे में अधिक जानकारी मिलेगी. 29 मई को पहली तिमाही का जीडीपी डेटा जारी किया जाएगा.

भारतीय शेयर बाजार के लिए बीता हफ्ता मिलाजुला रहा. इस दौरान निफ्टी और सेंसेक्स 0.7 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,853 और 81,721 पर बंद हुए.

19-23 मई के कारोबारी सत्र में पीएसयू बैंक और रियल्टी में खरीदारी देखी गई. निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.12 प्रतिशत और निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 2.66 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ.

एफएमसीजी और फार्मा में बिकवाली देखने को मिली. निफ्टी फार्मा इंडेक्स 0.92 प्रतिशत और निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स 0.98 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ.

मास्टर ट्रस्ट ग्रुप के डायरेक्टर, पुनीत सिंघानिया ने कहा, “इस हफ्ते निफ्टी 25,000 के नीचे नुकसान के साथ बंद हुआ है. हालांकि, इंडेक्स अपने मूविंग एवरेज से ऊपर बना हुआ है. 59 पर आरएसआई मजबूती के संकेत देता है. मजबूत सपोर्ट 24,500 के आसपास है. अगर यह टूटता है तो निफ्टी में 24,200 के स्तर देखने को मिल सकते हैं.”

एबीएस/

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now