New Delhi, 30 अगस्त . दिल्ली के कालकाजी मंदिर में चुन्नी प्रसाद को लेकर हुई बहस के बाद हुए हिंसक झगड़े में एक व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस ने Saturday को यह जानकारी दी.
यह घटना Friday देर शाम हुई, जब लोगों के एक समूह ने पीड़ित से झगड़ा किया, जिसकी पहचान 35 वर्षीय योगेंद्र सिंह के रूप में हुई, जो पिछले 14-15 सालों से मंदिर में ‘सेवादार’ के रूप में काम कर रहा था. मृतक योगेंद्र उत्तर प्रदेश के हरदोई स्थित फत्तेपुर का रहने वाला था.
दिल्ली पुलिस के अनुसार, Friday रात करीब 9:30 बजे एक पीसीआर कॉल मिली, जिसके बाद पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103(1)/3(5) के तहत First Information Report नंबर 515/25 दर्ज की गई है.
पुलिस ने खुलासा किया कि इस घटना में शामिल एक आरोपी, अतुल पांडे (30), जो दक्षिणपुरी, दिल्ली का निवासी है, को जनता ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया. हालांकि, बाकी आरोपी अभी फरार हैं.
पुलिस ने कहा कि अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है और उन्हें पकड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.
जांच में पता चला कि आरोपी मंदिर में दर्शन के लिए आया था. पूजा के बाद उन्होंने योगेंद्र सिंह से चुन्नी प्रसाद मांगा. जब सिंह ने मना किया, तो दोनों में झगड़ा हो गया. गुस्से में आरोपी अतुल और उसके साथियों ने सिंह पर लाठियों और मुक्कों से हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए.
सिंह को तुरंत एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
पुलिस ने बताया कि जांच जारी है और अधिक जानकारी का इंतजार है.
–
पीएसके
You may also like
हो जाएं सतर्क! शुगर पेशेंट्स को रोज खिलाई जा रही ज़हर जैसी दाल शुगर लेवल को बेकाबू बना रही है ये एक दाल`
पैंट पर थी पत्नी की करतूत की कहानी, सुबह घरवाले उठे तो मौहल्ले में मचा कोहराम`
ताजमहल का वो दरवाजा जिसे खोलने से सरकार भी डरती है, क्लिक करके जाने पूरी खबर`
बाप रे! खुद के सिर में ही ठोक ली 3 इंच की कील, डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके बचा ली जान`
रात को सिरहाने रख दें सिर्फ एक प्याज और देखें कमाल वैज्ञानिक भी मान गए इसके जबरदस्त फायदे जानिए कौन-कौन सी बीमारियाँ होंगी छूमंतर`