चंडीगढ़, 23 अप्रैल . पंजाब और महाराष्ट्र के पूर्व डीजीपी सरबदीप सिंह विर्क ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि जो निर्दोष नागरिक पहलगाम हमले में मारे गए हैं, आने वाले दिनों में इसका बदला लिया जाएगा.
पूर्व डीजीपी सरबदीप सिंह विर्क ने से बातचीत में कहा, “इतनी बड़ी संख्या में निर्दोष नागरिकों का मारा जाना बेहद दुखदाई घटना है. मेरे मुताबिक, पाकिस्तान और वहां के अलगाववादियों की तरफ से ये हमला किया गया है. इस हमले में जो लोग मारे गए हैं, उनमें अधिकतर दक्षिण भारत के नागरिक थे. उन सभी लोगों की हत्या करना निंदनीय है और इस हमले को लेकर देशभर में आक्रोश है, इसलिए सरकार को इस पर कड़े कदम उठाने चाहिए.”
उन्होंने कहा, “पहलगाम आतंकी हमले के तुरंत बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर का दौरा किया. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सऊदी दौरे से जल्द वापस लौट आए. इतना ही नहीं, पहलगाम हमले को लेकर सेना के साथ मीटिंग चल रही हैं और मुझे उम्मीद है कि जो निर्दोष नागरिक मारे गए हैं, इस मामले में भारत सरकार जल्द ही कोई कार्रवाई करेगी. साथ ही निर्दोष नागरिकों की मौत का बदला लिया जाएगा.”
सरबदीप सिंह विर्क ने कहा, “पाकिस्तान को समझाने का दूसरा कोई और तरीका नहीं है, उसे उसकी भाषा में ही जवाब दिया जाएगा. अगर आप इतिहास को उठाकर देखोगे तो पता चलेगा कि पाकिस्तान शराफत की भाषा नहीं समझता है. जब भी पाकिस्तान पर कोई कार्रवाई की जाती है, तो वह शांत हो जाता है. ये बहुत जरूरी है कि भारत अपने निर्दोष नागरिकों के मारे जाने का बदला लें.”
उन्होंने आगे कहा, “चाहे पुलवामा की घटना हो या अन्य कोई घटना, अगर पिछली घटनाओं पर नजर डाली जाए तो पता चलेगा कि सिर्फ घटनास्थल बदला है, लेकिन उनका (आतंकियों) तरीका एक ही रहा है. मुझे लगता है कि भारत सरकार को जल्द से जल्द कोई कार्रवाई करनी चाहिए.”
–
एफएम/
The post first appeared on .
You may also like
नशीली दवा देकर युवक ने छात्रा के साथ कई बार किया रेप, दौड़े-दौड़े अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन; ♩
तीन युवक निकलते थे ट्रैक्टर लेकर, अन-बने मकानों के पास से गुजरते थे, करते थे कुछ ऐसा जानकर पुलिस के भी उड़ गए होश' ♩
घर से अचानक ही गायब हो गई थी 16 साल की लड़की, फिर 10 दिन बाद पुलिस ने किया' ♩
पति के जाते ही ऑनलाइन हो जाती थी बीवी, दिनभर चलाती थी फेसबुक, शाम को डिलीट हो जाते थे मैसेज' ♩
गोरखपुर में दुल्हन ने शादी के एक महीने बाद 15 लाख के गहने और नकदी चुराई