उदयपुर. बड़गांव क्षेत्र की न्यू महालक्ष्मी नगर कॉलोनी निवासी रेयांश उपाध्याय ने चेन्नई में आयोजित नेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 37 किलो वेट कैटेगरी में सिल्वर मेडल हासिल कर उदयपुर और Rajasthan का नाम रोशन किया है.
रेयांश ने स्टेट लेवल पर गोल्ड मेडल जीतकर नेशनल चैंपियनशिप में जगह बनाई थी. नेशनल स्तर पर रेयांश ने Haryana, ओडिशा और तमिलनाडु के खिलाड़ियों को हराकर फाइनल तक का सफर तय किया. फाइनल में Maharashtra के खिलाड़ी से सिर्फ एक प्वाइंट से हारकर रेयांश ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया. रेयांश की मेहनत और जज्बे से कोच भूपेंद्र सिंह और मिक्स मार्शल आर्ट बेदला अकादमी की टीम काफी खुश है.
रेयांश की मां पल्लवी उपाध्याय ने बताया कि बेटे ने स्टेट लेवल पर गोल्ड जीतने के बाद दिन-रात कठिन अभ्यास किया. उनकी कोशिश नेशनल स्तर पर गोल्ड लाने की थी, लेकिन सिल्वर जीतने पर भी परिवार गर्व महसूस कर रहा है. परिवार और कोच को पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में रेयांश न सिर्फ Rajasthan, बल्कि देश के लिए भी गोल्ड मेडल लेकर आएंगे.
कोच भूपेंद्र सिंह और कैलाश भारती ने रेयांश को नेशनल चयन के बाद रोजाना 4-5 घंटे का कठिन प्रशिक्षण दिया, जिससे रेयांश की तकनीक और आत्मविश्वास में काफी इजाफा हुआ. यही मेहनत रंग लाई और रेयांश फाइनल तक पहुंचे.
रेयांश उपाध्याय इससे पहले भी कई बड़े मंचों पर मेडल जीत चुके हैं. उन्होंने 2018 की पांचवीं जिला इंटर स्कूल कूड़ो चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज, 2018-19 की स्टेट कूड़ो एमएमए चैंपियनशिप में गोल्ड, 2019 की छठी स्टेट चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज और 2025 की स्टेट चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल अपने नाम किए हैं.
You may also like
विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल भाजपा नेताओं संग दो दिवसीय बैठक करेगा केंद्रीय नेतृत्व
बाढ़ के पानी में डूबकर वृद्ध की मौत
डॉ अजय सिंह को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में मिला बेस्ट कम्युनिटी इंपैक्ट अवॉर्ड
बांग्ला भाषी प्रवासियों पर हमलों को लेकर विधानसभा में विशेष चर्चा, गुरुवार को ममता बनर्जी भी होंगी शामिल
चीनी विदेश मंत्रालय के बयान को प्रधानमंत्री ओली के सलाहकार ने किया खारिज