पटना, 6 मई . बिहार भाजपा के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने मंगलवार को कहा कि राज्य के पांच जिलों में बुधवार को मॉक ड्रिल की जाएगी. इनमें कटिहार, पूर्णिया और बरौनी जिले भी शामिल हैं.
दिलीप जायसवाल ने मंगलवार को समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान कहा कि देश की सुरक्षा के लिए अगर हमें युद्ध की ओर जाना है तो यहां की जनता को यह समझना होगा कि युद्ध के दौरान हमें किस तरह से अपनी सुरक्षा करनी है.
गृह मंत्रालय के आदेश पर 7 मई को देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मॉक ड्रिल की जाएगी. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद केंद्र सरकार ने सुरक्षा तैयारियों को लेकर बड़ा कदम उठाया है. गृह मंत्रालय ने देश के कई राज्यों को 7 मई को व्यापक नागरिक सुरक्षा (सिविल डिफेंस) मॉक ड्रिल आयोजित करने के निर्देश दिए हैं.
यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब भारत सरकार ने सेना को खुली छूट दे दी है. सरकारी सूत्रों के अनुसार, मॉक ड्रिल के तहत महत्वपूर्ण गतिविधियां की जाएंगी. इस दौरान एयर रेड वार्निंग सायरन का संचालन होगा. यह बड़े खतरे और दुश्मन की गतिविधियों को लेकर अलर्ट जारी करने से जुड़ा कदम है. नागरिकों और छात्रों को संभावित हमलों की स्थिति में खुद को सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक नागरिक सुरक्षा तकनीकों का प्रशिक्षण दिया जाएगा. क्रैश ब्लैकआउट की व्यवस्था की जाएगी. इसके तहत दुश्मन की हवाई निगरानी या हमले से शहरों और ढांचों को छिपाने के लिए आपातकालीन प्रोटोकॉल लागू किया जाएगा.
‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ कार्यक्रम के बारे में दिलीप जायसवाल ने कहा कि इस बैठक में इस बात पर जोर दिया गया है कि एक-एक वोटर को कैसे एनडीए और भाजपा की ओर लाया जाए. इसके लिए पूरा रोडमैप तैयार हो रहा है.
उल्लेखनीय है कि बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं. इसके लिए भाजपा-एनडीए पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरने जा रही है. एनडीए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विधानसभा का चुनाव लड़ेगी. वहीं, ‘इंडिया’ ब्लॉक में अभी कोई चेहरा निश्चित नहीं हुआ है.
–
डीकेएम/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
क्या है अमिताभ बच्चन की चुप्पी का राज? जानें 'ऑपरेशन सिंदूर' पर उनकी पोस्ट का सच!
Bihar News: बिहार के 0 लाख युवाओं के लिए खुशखबरी! नीतीश सरकार ने किया बड़ा ऐलान ˠ
PM Kisan Yojana: जाने कौन से महीने में आ सकती हैं किसानों के खाते में 20वीं किस्त, ये रहा पूरा अपडेट
'ऑपरेशन सिंदूर' को रणवीर इलाहाबादिया ने बताया 'न्याय' तो मुनव्वर ने कहा, 'ये इंसाफ '
Health: अपनी गर्मियों की डाइट में आप भी कटहल को कर लें शामिल, होंगे ये गजब के फायदे