नई दिल्ली, 21 अप्रैल . दिल्ली के सीलमपुर में 17 वर्षीय कुणाल की चाकू मारकर हत्या के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. कुणाल की मां ने से बातचीत में अपने बेटे की हत्या पर गहरा दुख और रोष जाहिर किया. उन्होंने हत्यारों को कड़ी सजा देने की मांग की और इस मामले में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गुहार लगाई.
कुणाल की मां ने बताया कि गुरुवार शाम कुणाल अपनी दादी को अस्पताल से डिस्चार्ज करवाकर लौटा था. वह दूध और खाना लेने के लिए घर से निकला था, लेकिन कुछ ही मिनट में पड़ोस के बच्चों ने खबर दी कि उसे कुछ लड़कों और एक लड़की ने चाकू मार दिया. जब तक वो मौके पर पहुंचीं, कुणाल खून से लथपथ था और अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया.
उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता कि मेरे बच्चे को क्यों मारा गया. हमारी किसी से दुश्मनी नहीं थी.”
पुलिस ने इस मामले में नौ लोगों को हिरासत में लिया है. परवीन ने मांग की कि जिस तरह उनके बेटे को बेरहमी से मारा गया, हत्यारों को भी वैसी ही सजा मिले.
उन्होंने कहा, “मुझे मेरे बच्चे के हत्यारों की सजा चाहिए.” इस मामले में एक लड़की का नाम सामने आया है, जिसे ‘जिकरा’ के नाम से जाना जाता है.
कुणाल की मां ने बताया कि यह लड़की एक गैंग चलाती है और इलाके में ‘लेडी डॉन’ के नाम से मशहूर है. हालांकि, पुलिस ने अभी तक जिकरा की संलिप्तता की पुष्टि नहीं की है. पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया था.
परवीन ने साहिल नाम के एक आरोपी का जिक्र करते हुए कहा कि कुणाल की हत्या उसका ‘बदला’ है.
परवीन ने सवाल उठाया, “अगर साहिल का किसी से झगड़ा था, तो उसने मेरे गरीब बच्चे को क्यों मारा? हमसे क्या दुश्मनी थी? अगर खुलकर लड़ाई करते, तो बात और थी. एक मासूम को मारकर बदला नहीं लिया जाता.”
उन्होंने गुस्से में कहा कि सभी हत्यारे सजा के हकदार हैं और कोई भी बचेगा नहीं. मेरा बच्चा चला गया, लेकिन हत्यारों को सजा जरूर मिलनी चाहिए.
–
एसएचके/केआर
The post first appeared on .
You may also like
अमेरिका : ओक्लाहोमा में तूफान से तीन लोगों की मौत
राहुल गांधी विदेश में खराब करते हैं देश की इज्जत : मोहन यादव
रामबन में तबाही भी नहीं रोक पाई शादी, हाईवे पर फंसे दूल्हा-दुल्हन के लिए देवदूत बनी भारतीय सेना
काशी का लोलार्क कुंड, जहां नि:संतान दंपतियों की भरती है गोद, चर्म रोग से मिलती है मुक्ति
गाजियाबाद में महिला ने पति पर शराब के नशे में क्रूरता का आरोप लगाया